UPSC Prelims Exam Postponed : UPSC के सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 16 मई को नहीं होगी, लोकसभा चुनाव के कारण स्थगित!

जानिए, अब कब होगी ये परीक्षा!

231

UPSC Prelims Exam Postponed : UPSC के सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 16 मई को नहीं होगी, लोकसभा चुनाव के कारण स्थगित!

 

New Delhi : लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के मद्देनजर UPSC ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा -2024 स्थगित करने का फैसला किया है। अब ये परीक्षा 26 मई के बजाय 16 जून को होगी। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) एवं अन्य अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी प्रतिवर्ष तीन चरणों प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार में सिविल सेवा परीक्षा आयोजित कराता है।

यूपीएससी ने कहा कि आसन्न आम चुनाव कार्यक्रम के मद्देनजर आयोग ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा -2024 को स्थगित करने का निर्णय लिया है। 26 मई की जगह अब ये परीक्षा 16 जून को होगी। यह परीक्षा भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2024 के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का भी काम करती है। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे आउट मतगणना 4 जून को होगी।