Prelims Exam Now on 23rd June : 28 मार्च को होने वाली एमपी-पीएससी प्रीलिम्स अब 23 जून को!
इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की MPPSC 2024 की प्रीलिम्स परीक्षा जो 28 अप्रैल को होने वाली थी, अब 23 जून को होगी। लोक सेवा आयोग ने लोकसभा चुनावों के कारण परीक्षा की तिथि बढ़ाई है।
110 पदों के लिए आयोजित की जाने वाली MPPSC Exam 2024 की Pre परीक्षा में 1 लाख 90 हजार अभ्यर्थी ही शामिल होंगे। आयोग की और से शासन के विभिन्न विभागों के प्रशासनिक पदों की पूर्ति के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2024 एमपीपीएससी का प्रीलिम्स एग्जाम अब 28 बजाए 23 जून को जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 12 जून को आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in और www.mponline.gov.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
आयोग ने एक विज्ञप्ति जारी कर परीक्षा की तारीख बदलने की सूचना दी। जिसमें बताया है कि लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम-2024 को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 अब 28 अप्रैल के स्थान पर 23 जून को आयोजित की जाएगी। शुरु से ही लोकसभा चुनाव की वजह से परीक्षा की तारीख बदलने की संभावना जताई जा रही थी।