Hotel Jahannuma : भोपाल में नामी होटल के मालिक ने खुद को मारी गोली!       

2414
Hotel Jahannuma

Hotel Jahannuma: भोपाल में नामी होटल के मालिक ने खुद को मारी गोली!

भोपाल: भोपाल के सुप्रसिद्ध होटल जहांनुमा के मालिक ने आज सुबह खुद को गोली मार कर आत्म हत्या कर ली।72 साल के नादिर राशिद की मौके पर मौत हो गई।

बताया गया है कि डिप्रेशन में होने से होटल मालिक ने यह कदम उठाया।

jehan-numa-palace-hotel

पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है। जांच जारी है।उनकी मौते के बाद हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके की जांच कर रही है. 72 साल के नादिर लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Eye Donation : जाते जाते शकुंतला देवी कर गई 2 लोगों के जीवन में उजियारा! 

कोई सुसाइड नोट नहीं मिला!

प्रतिष्ठित होटल जहांनुमा होटल के मालिक नादिर खान ने आज बुधवार सुबह खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उनकी उम्र 72 साल थी। अभी तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा कि वे कई महीनों से डिप्रेशन में थे। नादिर राशिद भोपाल की शासिका रहीं सुरैय्या के बेटे थे।
श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में बाल भवन के पास स्थित अपने निवास पर बुधवार सुबह 10 बजे उन्होंने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। नादिर का बीते 6 माह से डिप्रेशन का इलाज चल रहा था। उनके दो बेटे अली और जफर है और पत्नी सोनिया बिब्बो है। उनका नवाब खानदान से ताल्लुक होने के कारण महिलाओं को बिब्बो कहा जाता है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मामला राजधानी के एक प्रतिष्ठित कारोबारी के गोली मारकर आत्महत्या करने का होने के कारण पुलिस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने अपने कमरे में गोली मारी। पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल का पुलिस अधिकारियों के साथ एफएसएल की टीम जांच कर रही है।
नादिर खान के गोली मारकर आत्महत्या करने की सूचना जैसे ही लोगों मिली, उनके परिचितों का घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। उनके निवास के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। घर वालों ने भी स्पष्ट नहीं बताया कि आत्महत्या का कारण क्या है!