निर्वाचन के दौरान सभी समन्वय से कार्य कर निश्चित प्रक्रिया अपनाएं -कलेक्टर श्री यादव
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । आगामी माह में होने वाले मतदान और निर्वाचन संबंधित प्रक्रिया और व्यवस्था से जुड़े मामलों को लेकर मंदसौर संसदीय क्षेत्र क्रमांक 23 के संबंध में समन्वय बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में बुधवार दोपहर आयोजित की गई।
इस संयुक्त बैठक में तीन जिलों के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी शामिल हुए ।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मंदसौर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, मंदसौर एसपी श्री अनुराग सुजानिया, नीमच कलेक्टर श्री दिनेश जैन नीमच एसपी श्री अंकित जायसवाल सीईओ जिला पंचायत मंदसौर श्री कुमार सत्यम,सी ई ओ जिला पंचायत नीमच श्री गुरु प्रसाद नीमच अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ मंदसौर अपर कलेक्टर एकता जायसवाल मंदसौर एडिशनल एसपी गौतमसिंह सोलंकी, रतलाम एडिशनल एसपी, एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य एवं सभी एआरओ मौजूद थे।
बैठक के दौरान पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविंद्र परमार ने मंदसौर संसदीय क्षेत्र की निर्वाचन कार्यो की विस्तार से जानकारी प्रदान की।
मीटिंग में आपने बताया कि मंदसौर संसदीय क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र शामिल है। इनमें मंदसौर , मल्हारगढ़ , सुवासरा गरोठ के अलावा रतलाम जिले की जावरा ,नीमच जावद और मनासा सहित आठ विधानसभा मिलकर संसदीय क्षेत्र निर्धारित है ।
जिसमें 18 लाख 92 हजार मतदाता, 2 हजार 156 मतदान केंद्र पर 13 मई के दिन मतदान करेंगे। सुविधा पोर्टल के माध्यम से अनुमतिया प्रदान की जा रही है। एसएसटी, एफएसटी, वीवीटी, एमसीएमसी, मतदान दलों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। लगातार सभी दलों के द्वारा कार्यवाही भी की जा रही है। पोस्टल बैलट के कार्य को बहुत सावधानी के साथ करें। होम वोटिंग का कार्य सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से करवाए। जो अधिकारी, कर्मचारी होम वोटिंग करवाते है, उसकी सील, पदनाम, हस्ताक्षर का रिकॉर्ड भी रखें। ऐसे कर्मचारी जो अन्य जिलों से हैं, उन्होंने अपना नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जुड़वाया है, उनके नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। इसके लिए कैंप भी आयोजित करें।
मतदाता जागरूकता स्वीप प्लान अंतर्गत प्रशासन एवं नागरिक स्तर पर तथा स्वयं सेवी संगठन माध्यम से अभियान जारी है ।
व्यय लेखा के अंतर्गत अभ्यर्थियों के खातों का तीन बार निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण आरओ स्तर पर होगा, जिसमें सभी आठ विधानसभाओं के एईओ शामिल होंगे।
लोकसभा क्षेत्र मुख्यालय के एईओ सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के एईओ के समन्वय करके कार्य करेंगे। अपराध नियंत्रण , अवैध शराब, मादक द्रव्यों की तस्करी पकड़ने की कार्यवाहियां मिलकर करें। नाकों ओर चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारी आपस में समन्वय स्थापित करें। अपराधिक लोगों पर लगातार कार्यवाही करें। पुलिस सूचीबद्ध अपराधियों का बाउंड ओवर लिस्ट करें ।
बैठक में बताया गया कि सीमावर्ती क्षेत्रों राजस्थान और मध्यप्रदेश में सधन निगरानी और चैकिंग हो ।