Caught Brown Sugar : क्राइम ब्रांच ने 2 लाख की ब्राउन शुगर के साथ दो को पकड़ा!    

दोनों सीतलामाता बाजार में कपड़ों की दुकान पर काम करते, पर नशे के आदी!

176

Caught Brown Sugar : क्राइम ब्रांच ने 2 लाख की ब्राउन शुगर के साथ दो को पकड़ा!

 

Indore : क्राइम ब्रांच की टीम ने 14.87 ग्राम ब्राउन शुगर और एक बाइक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 2 लाख रुपए है। टीम ने दोनों आरोपियों को भैरव मंदिर के पास शिवाजी नगर से पकड़ा है। ये आरोपी नशे के आदी लोगों को ज्यादा दाम पर ब्राउन शुगर बेचते थे।

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि पकड़ाए आरोपियों के नाम शुभम् मलैया (29) निवासी छत्रीपुरा और अमन नरवरिया (27) निवासी इंदिरा नगर मल्हारगंज है। क्राइम ब्रांच की टीम ने शिवाजी नगर में बाइक सवार दो संदिग्ध को देखा तो वह भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नशा करते हैं और अवैध मादक पदार्थ सस्ते में खरीदकर महंगे दामों में नशे के आदी लोगों को बेचते हैं।

आरोपियों से पूछताछ कर और भी जानकारी निकाली जा रही है। शुभम ने 5वीं तक पढ़ाई की है और सीतलामाता बाजार में कपड़े की दुकान पर काम करता है। पूछताछ में सामने आया है कि उस पर आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं, जबकि अमन ने 9वीं तक पढ़ाई की है और वह भी सीतलामाता बाजार में कपड़े की दुकान पर काम करता है।