3 Arrested with Illegal Weapons : अवैध हथियार सहित 3 अंतरराज्यीय आरोपी पकड़े गए!
मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट
Manawar (Dhar) : लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे ‘आपरेशन प्रहार’ में अवैध हथियारों के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया। एसडीओपी अंकित सोनी (आईपीएस) ने बताया कि एटीएस से मिली सूचना पर मनावर पुलिस ने सिंघाना के अवैध हथियार तस्कर पवन पिता गुलजार सिंह सिकलीगर से महाराष्ट्र से हथियार खरीदने आए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि इन तीनों के कब्जे से पुलिस ने 6 देशी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल, 38 हजार रुपए नकद के अलावा एक बाईक भी बरामद की। जिसकी कुल कीमत 2 लाख 73 हजार रुपए आंकी गई है।
पवन सिकलीगर के साथ पकड़े गए महाराष्ट्र के दो आरोपियों में अक्षय पिता शामराव आठवले निवासी बीड़ तथा सचिन पिता बबन बंजारा निवासी गेरवाई बीड़ शामिल हैं। ये दोनों पवन से अवैध हथियार खरीदने आए थे। तीनों आरोपियों पर अवैध हथियार के कई प्रकरण दर्ज है। पवन सिकलीगर पर विभिन्न प्रांतों में कुल 17 अवैध हथियार के प्रकरण दर्ज है। जबकि, महाराष्ट्र के आरोपी अक्षय पर भी हत्या, हत्या के प्रयास लूट आदि के प्रकरण दर्ज है।