Kawardha Accident: एक ही गांव में 19 लोगों की दुखद मौत,हादसे पर राष्ट्रपति और PM ने जताया शोक

363

Kawardha Accident: एक ही गांव में 19 लोगों की दुखद मौत,हादसे पर राष्ट्रपति और PM ने जताया शोक

   मृतकों के परिजन को 5 लाख मुआवजा:घायलों को 50 हजार की मदद

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 18 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। वहीं हादसे में घायल चार लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। दरअसल यह हादसा पिकअप के पलटने की वजह से हुआ। पिकअप में करीब 36 लोग सवार थे, ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे। हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी में हुआ है। पिकअप 30 फिट नीचे खाई में गिर गई जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हुआ। वहीं हादसे के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने  पंडरिया जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार (20 मई) को छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक सड़क दुर्घटना में 19 लोगों की मौत पर दुख जताया. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. दरअसल, कबीरधाम जिले में एक पिकअप वाहन के खाई में गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं है. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.

1 1716218985 tragic death of 19

जानकारी के अनुसार, ये घटना  जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के तहत बाहपानी गांव के करीब हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुई गांव के रहने वाले ग्रामीण तेंदूपत्ता एकत्र करने गए थे और जब वे एक पिकअप वाहन में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे तभी बाहपानी गांव के करीब वाहन एक खाई में गिर गया जिससे उसमें सवार 18 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हालांकि, जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो फौरन पुलिस टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. फिलहाल, सभी घायलों को अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है. जबकि, मृतक शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

रायपुर छत्तीसगढ़ में कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास सड़क दुर्घटना में मृत ग्रामीणों के प्रति मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को संवेदना व्यक्त की। छत्तीसगढ़ शासन ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और हादसे में घायल हुए लोगों को 50 -50 हज़ार की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि कबीरधाम जिले में हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या 19 हो गई हैं। तीन लोग घायल हुए हैं। दुःख की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ शासन पीड़ित परिवारजनों के साथ पूरी तरह खड़ा है। हमने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50 -50 हज़ार की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। यह राशि प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी सहायता एवं बीमा आदि से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त है। प्रशासन को यह भी निर्देश दिया गया है कि सड़क सुरक्षा के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरती जाये। ऐसे हादसे रोकने के हरसंभव उपाय होने चाहिये।

Student Slit Her Throat : ओरीजनल डॉक्यूमेंट के बदले नर्सिंग कॉलेज ने 3 लाख मांगे तो छात्रा ने गला काटा!