Weather Update: प्रचंड गर्मी से बेहाल MP, 27 मई से पारा होगा कम, इंदौर में आज हल्की बारिश की संभावना

दक्षिण महासागर में उफन रहे हैं बादल 

1770

Weather Update: प्रचंड गर्मी से बेहाल MP, 27 मई से पारा होगा कम, इंदौर में आज हल्की बारिश की संभावना

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

प्रचंड गर्मी से मध्य प्रदेश बेहाल है। अलग अलग अनुमान के अनुसार अधिकतम तापमान जबलपुर में 26 मई को 45 – 46 डिग्री, ग्वालियर में 46 -47, भोपाल में 43/44, इंदौर में 43/44 और बड़वानी में 45/46 डिग्री तक जा सकता है। 27 मई से पारा लुढ़कने लगेगा और 30 मई तक 3 से 4 डिग्री गिरावट आ सकती है। बाद में पुनः गर्मी बढ़ सकती है। जून के पहले सप्ताह में बारिश का अनुमान यथावत है।

पश्चिम से कुछ बादल दक्षिणी राजस्थान से होकर मध्य प्रदेश में गोलाकार हो रहे हैं, जिससे आज इंदौर सहित मध्य, पूर्व और दक्षिण भाग में शाम तक बारिश की संभावना पैदा हो रही है।

भारत के उत्तरी राज्यों में मौसम लगभग साफ है क्योंकि पश्चिम से आने वाली हवा बादलों को ऊंचाई से पूर्व की ओर ले जा रहीं है। यही कारण है कि राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी, मध्यप्रदेश में गर्मी का प्रकोप चरम पर चल रहा है। जबकि दक्षिण में पूर्व और पश्चिम में बादलों का जबरदस्त सैलाब उमड़ रहा है जिससे केरल, कर्नाटक, गोवा, आंध्रा, तमिलनाडु और तेलंगाना में बादल छाए हुए हैं और कई स्थानों पर बारिश हो रही है।