स्मृति शेष कथा लेखिका डॉ गायत्री तिवारी की कहानियों पर चर्चा

861

स्मृति शेष कथा लेखिका डॉ गायत्री तिवारी की कहानियां जीवन से जुड़ती है

जबलपुर;  डॉ गायत्री तिवारी की कहानियां जीवन से जुड़ती है.. डॉ मौसमी परिहार.. जबलपुर कॉफी हाउस विचार मंच द्वारा आज स्मृति शेष कथा लेखिका डॉ गायत्री तिवारी के जन्म दिवस के अवसर पर इंडियन कॉफी हाउस सुपर मार्केट में उनकी कहानियों कविताओं पर चर्चा हुई इस अवसर पर भोपाल से पधारी चर्चित कथा. लेखिका डॉक्टर मौसमी परिहार ने.. कहा.. डॉ गायत्री तिवारी की कहानियों मैं सामाजिक जीवन के मूल्य प्रदर्शित होते जो सामाजिक जीवनऔरप्रभावशाली बनाते हैं.

269981199 4567836036599061 358655100276922546 n

उनकी कहानी आम पाठक से जुड़ती है गायत्री जी की कहानी कविता लेखन में एक नया शिल्प देखने मिलता है जो युवा रचनाकारों को एक नई दिशा देगा आज उनके जन्म दिवस पर हम सभी उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं.. कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए वरिष्ठ पत्रकार राजेश नायक ने कहा नई कहानी लेखकों को आज की विषय वस्तु को चुनना होगा.. तब लेखन में नया परिवर्तन दिखेगा और समाज को भी कुछ मिल पाएगा.. कॉफी हाउस विचार मंच अभिनव आयोजन में शरणजीत गुरु अनिमेष शुक्ला राकेश मिश्रा महिपाल डॉ हर्ष कुमार तिवारी राकेश श्रीवास ए एन आई ब्यूरो प्रमुख राजेंद्र तिवारीसमापन पर वरिष्ठ छायाकार मुकुल यादव द्वारा भेड़ाघाट का चित्र मुख्य अतिथि को भेंट किया अंत में आभार प्रदर्शन डॉ प्रवीण मिश्र द्वारा किया गया.