भारतीय सेना इंजीनियरों ने 48 घंटे में बनाया 150 फीट लंबा फुट सस्पेंशन ब्रिज

420

भारतीय सेना इंजीनियरों ने 48 घंटे में बनाया 150 फीट लंबा फुट सस्पेंशन ब्रिज

त्रिशक्ति कोर के भारतीय सेना इंजीनियरों ने उत्तरी सिक्किम में 150 फीट लंबा सस्पेंशन ब्रिज बनाया है। इससे कटे हुए इलाकों में रहने वाले स्थानीय लोगों को राहत मिली है। लगातार भारी बारिश के कारण कटे हुए सीमावर्ती गांव अब फिर से जुड़ गए हैं।

सेना के इंजीनियरों ने 48 घंटे से भी कम समय में 20 नॉट से अधिक की गति से बह रहे पानी के ऊपर फुट सस्पेंशन ब्रिज का निर्माण किया।