World Record : सबसे लंबी काउंसलिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड

837

Indore : मयंक गुप्ता ने सबसे लंबी करियर काउंसलिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record for Career Counseling) बना है। ये काउंसलिंग लगातार 25 घंटे के लिए 24-25 दिसम्बर को हुई थी। 24 दिसंबर की शाम 4 बजे से शुरू हुई काउंसलिंग 25 दिसंबर की शाम 5 बजे तक लगातार 25 घंटे चली, जिसमें बिना रुके लगातार 25 लोगों की काउंसलिंग इंदौर के मयंक गुप्ता ने की।

यह काउंसलिंग सी-21 के पीछे स्थित हिप्पो कॉरपोरेशन के ऑफिस में हुई, जहां इंदौर सहित खरगोन, मनावर, खंडवा और अन्य जिलों के लगभग 50 लोग शामिल हुए। इंदौर के मयंक गुप्ता ने बताया कि यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक ऑफ लंदन दर्ज हुआ है और अब तक इतनी लंबी काउंसलिंग किसी ने नहीं की। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए काउंसलिंग की गई।