Weather Update: MP में सितंबर के आखरी 3 दिन भारी बारिश के झटके, मुंबई में 2 दिन भारी से भारी बारिश, कश्मीर,लद्दाख में गिर सकती है बर्फ 

576

Weather Update: MP में सितंबर के आखरी 3 दिन भारी बारिश के झटके, मुंबई में 2 दिन भारी से भारी बारिश, कश्मीर,लद्दाख में गिर सकती है बर्फ 

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

सितंबर माह का मानसूनी रौद्र रूप अपने अंतिम चरण में चल रहा है, जिसके कारण भारत के उत्तर पूर्व से लेकर दक्षिण पश्चिम दिशा तक के राज्य बुरी तरह प्रभावित है। यह चक्र अगले तीन दिन तक चलने की संभावना है, जिसके कारण सभी प्रभावित राज्यों में कई जगह भारी बारिश का दौर चलेगा।

l

महाराष्ट्र में मानसून सक्रिय है लेकिन मुंबई में इसका प्रभाव तेज है जहां भारी से भारी बारिश अगले दो दिन हो सकती है। यही हालत आज उत्तर प्रदेश के आधे हिस्से में है जहां प्रयागराज, लखनऊ में भारी बारिश होगी, वहीं बिहार में भी इसका खासा असर होगा। इसके अलावा झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश यह राज्य भी भारी बारिश की दौर से गुजरेंगे।

मध्य प्रदेश में आज से 3 दिनी तेज भारी बारिश का दौर चलेगा। प्रदेश में पूर्व से लेकर पश्चिम की ओर चल रहे बादलों से भारी बारिश कई जगह होगी। यूपी से भी बादलों का प्रवाह मध्यप्रदेश के उत्तर पूर्वी क्षेत्र को मिलेगा, जबकि दोपहर बाद रोज की तरह दक्षिण से लेकर दक्षिण पश्चिमी इलाके प्रभावित होंगे।

इधर पश्चिम बादलों का प्रवेश भारत के उत्तरी राज्यों में शुरू हो चुका है जिसके चलते जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में आज बर्फबारी जैसी बारिश हो सकती है।