Police Helpline Number Released : मादक पदार्थों के खरीद-बिक्री या परिवहन करने वालों की सूचना पुलिस को देने एसपी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर!

रतलाम पुलिस की एनडीपीएस हेल्प लाइन पर एक सप्ताह में मिली 9 सूचनाएं!

539

Police Helpline Number Released : मादक पदार्थों के खरीद-बिक्री या परिवहन करने वालों की सूचना पुलिस को देने एसपी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर!

Ratlam : SP अमित कुमार द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहीं करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही में आमजन से सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रतलाम पुलिस द्वारा एनडीपीएस हेल्प लाइन नंबर शुरू किया गया हैं।

हेल्प लाइन नंबर पर जिले के आम नागरिक फोन करके या व्हाट्सएप द्वारा नशे के कारोबार या परिवहन के संबंध में सूचना दे सकते हैं। इसमें सूचनाकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

पिछले 1 सप्ताह में हेल्प लाइन पर 9 शिकायत प्राप्त हुई हैं जिसमें 6 मादक पदार्थ के व्यापार एवं उपभोग से संबंधित शिकायतें मिली, इसके साथ ही 3 शिकायतें अवैध शराब से संबंधित मिली।

प्राप्त हुई शिकायतों पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर चेकिंग की गई। जिसमें 2 स्थानों पर अवैध शराब मिलने पर वैधानिक कार्यवाहीं की गई। अन्य प्राप्त सूचनाओं के आधार पर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है वैधानिक कार्यवाहीं की जाएगी। रतलाम पुलिस द्वारा जिले के आम नागरिकों से अपील की जाती है नशे के विरुद्ध प्रहार में रतलाम पुलिस का सहयोग करे।

आपके घर, दुकान आदि के आसपास कोई व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ एमडी, गांजा, चरस, अफीम, डोडा चूरा आदि के व्यापार या परिवहन में संलिप्त हैं तो निडर होकर इसकी सूचना रतलाम पुलिस के हेल्प लाइन नंबर 7049127867 पर दें सकते है। सूचनाकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर या पहचान संबंधी सभी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।