बैरसिया में युवती से हुआ सामूहिक दुष्कर्म, नाबालिग और उसके दोस्त ने दिया वारदात को अंजाम

182
Gang Rape

बैरसिया में युवती से हुआ सामूहिक दुष्कर्म, नाबालिग और उसके दोस्त ने दिया वारदात को अंजाम

भोपाल:बैरसिया इलाके में रहने वाली युवती की दोस्ती एक युवक से थी। इसी दोस्ती के हवाला देते हुए युवक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया। युवती जब मिलने के पहुंची, तो यहां पर नाबालिग व युवक ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती कई घंटों बाद अपने घर पहुंची तथा परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय दलित युवती बैरसिया इलाके के एक गांव में रहती है। गत 13 अक्टूबर की सुबह वह अपने घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बैरसिया थाने में दर्ज कराई थी। बाद में युवती अपने घर लौटकर आ गई। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा युवती को दस्तयाब कर लिया। युवती ने पुलिस को बताया कि उसके गांव में रोहित नाम का युवक रहता है। वह युवती के समाज का ही युवक है। एक ही समाज व एक ही गांव का होने के कारण उनके बीच दोस्ती थी। दो दिन पहले 13 अक्टूबर को युवक ने युवती को मिलने के लिए बुलाया। युवती जब मिलने के लिए पहुंची, तो युवक के साथ एक नाबालिग भी था। दोनों उसे घुमाने के बहाने गांव से थोड़ी दूरी पर ले गए। यहां पर दोनों ने डरा-धमकाकर उसके साथ गैंगरेप किया। दुष्कर्म करने के बाद उन्होंने किसी को कुछ भी न बताने की धमकी भी थी। युवती के बयान हो जाने के बाद पुलिस ने रोहित व नाबालिग के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व अजा-जजा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से आरोपी अपने-अपने घर से फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।