Lokayukta Trap : इंदौर लोकायुक्त ने खंडवा के CGST प्रभाग के सुप्रीटेंडेंट मुकेश त्रिपाठी को ₹20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!
Indore : सनावद के राहुल बिरला GST रिटर्न एवं एकाउंटिंग का काम अपनी फर्म ‘लक्ष्य एकाउंटिंग सॉल्यूशन’ के जरिए करते हैं। CGST के सुप्रीटेंडेंट मुकेश त्रिपाठी द्वारा एक मेडिकल फ़र्म का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया गया था। उसे रिबोक करना था। इसके अलावा तीन फर्मों में पते तथा मोबाइल नंबर अमेंडमेंट कराना था। इसके लिए उनके द्वारा 20, हज़ार की रिश्वत मांगी जा रही थी।
इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त राजेश सहाय के समक्ष की थी। इस शिकायत का सत्यापन कराया गया। बातचीत के दौरान सुप्रीटेंडेंट मुकेश त्रिपाठी ने आवेदक के बताए गए कार्यों के एवज़ में 20 हज़ार की रिश्वत मांगी।
जिस पर आज 25 अक्टूबर को आरोपी सुप्रीटेंडेंट CGST प्रभाग खंडवा को 20 हज़ार की रिश्वत लेते उनके कार्यालय कक्ष में रंगे हाथ ट्रैप किया गया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई की गई।