Weather Update: पश्चिमी हवाएं हुई ताकतवर, अगले सप्ताह से MP में मालवा का पठार और होगा ठंडा, न्यूनतम पारा 15-16 के बीच चलेगा

170

Weather Update: पश्चिमी हवाएं हुई ताकतवर, अगले सप्ताह से MP में मालवा का पठार और होगा ठंडा, न्यूनतम पारा 15-16 के बीच चलेगा

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

ये इत्तेफाक है कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के जीतते ही पश्चिमी हवाएं भारत में अब असर कर रही हैं, जबकि पूर्वी हवाओं ने दक्षिण को छोड़कर शेष भारत में अपनी वापसी कर ली है, इससे पश्चिमी हवाएं अब भारत में असर डाल रहीं हैं जिससे रात के पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है।

 

पश्चिमी बादलों के असर से श्रीनगर समेत जम्मू कश्मीर में बादलों का साया आज से मंडराएगा, जबकि 10 नवंबर से बारिश की संभावना शुरू हो रही है, तब यहां पर अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री हो जाएगा। जबकि लेह में बादल छाएंगे और अब बर्फबारी की संभावना 11 नवंबर से ही शुरू हो जाएगी। यहां अधिकतम पर – 6 होगा, जबकि न्यूनतम – 12 से – 9 के बीच चलेगा। दिल्ली में भी ठंड का असर होगा।

 

मध्य प्रदेश में ठंड का असर रात को अधिक होगा, यहां न्यूनतम पारा 15/ 16 के बीच चलेगा। संभावना है अगले सप्ताह से मालवा के पठार इंदौर, उज्जैन आदि स्थानों पर अधिकतम पारे में भी कमी आएगी और न्यूनतम पारे में भी गिरावट दर्ज की जा सकेगी।

 

बंगाल की खाड़ी से बादलों का अचानक उठाव उत्तर पूर्व की ओर तेज हो गया है। इससे पूर्वी राज्यों को बारिश से राहत मिल जाएगी, हवाएं बादलों को उत्तर पूर्व से पूर्व की ओर धकेल रही हैं। इस तरह पश्चिमी हवाओं को भारत में आने का निमंत्रण स्वत: मिल रहा है जिससे उत्तर – पूर्वी राज्यों में ठंड का असर तेज हो जाएगा। लेकिन दक्षिण राज्यों में पूर्वी हवाओं के साथ बादलों का असर जारी रहेगा। आज तमिलनाडु में कई स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है असर केरल और दक्षिणी कर्नाटक तक रहेगा।