मंदसौर जिला रेडक्रॉस के चुनाव – जनसेवा पैनल को मिली सफ़लता

652

 

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा प्रबंध समिति निर्वाचन गुरुवार को सम्पन्न हुए । प्रशासन की देखरेख में हुए चुनाव के परिणाम की घोषणा देर रात हुई । जनसेवा पैनल के 21 सदस्य प्रबंध समिति के लिये विजयी घोषित किये गए ।
सन 2016 के दौरान तत्कालीन कलेक्टर द्वारा कार्यकाल अवधि पूर्ण होने पर प्रबंध समिति भंग की गई तब से संचालन कलेक्टर द्वारा किया जारहा था । छह साल बाद नई प्रबंध समिति के चुनाव हुए ।
मंदसौर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के 3076 आजीवन सदस्य को मतदान प्रक्रिया में पात्रता दी गई । चुनाव कार्यक्रम मुताबिक नामांकन , वापसी और जांच कार्यवाही 13 जनवरी तय की गई । लम्बे समय बाद होरहे चुनाव में सदस्यों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने रुचि बताई । पूर्व में कार्यरत रहे पदाधिकारियों ने कुछ नामों में फेरबदल कर पुनः जनसेवा पैनल के 21 सदस्यों को उतारा । एक अन्य समूह ने सद्भावना पैनल के माध्यम से चुनाव लड़ा । नाम वापसी पश्चात 34 उम्मीदवार चुनाव में रहे ।
जनसेवा पैनल के प्रमुख मानसिंह माछोपुरिया एवं एडवोकेट राजकुमार गुप्ता द्वारा नाम वापस लेकर समाजसेवी सुनील बंसल एवं पुष्पेन्द्र भावसार के नाम पैनल में जोड़े गए ।
दोपहर बाद शुरू हुई मतदान प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही । प्रक्रिया धीमी और अव्यवस्थित होने से वरिष्ठ जनों एवं आजीवन सदस्यों को घंटों कतार में लगना पड़ा ।
प्रशासन की उदासीनता और सदस्यों के उत्साहित नहीं होने से मात्र 777 सदस्यों का मत डाला जा सका । जिले में दूरदराज के लोग रेडक्रॉस के वर्षों से सदस्य हैं । उन्हें आने जाने और कोरोना के चलते असुविधा हुई और मतदान प्रतिशत मात्र 39 फीसदी ही रहा ।
पिछले दो बार की विजयी रही जनसेवा पैनल ही इस बार भी बड़े अंतर से जीती । सर्वाधिक मत प्रितेश चावला ( रिप्पी ) 656 ,द्वितीय स्थान पर अंतिम समय पैनल में जोड़े गए सुनील बंसल को 638 एवं पत्रकार राहुल सोनी को 591 मत मिले । अन्य विजयी सदस्यों में संजय पोरवाल , कमलेश कुमावत , प्रकाश सिसोदिया , हेमंत शर्मा , विजय मेहता ,विकास जैन , कुलदीप सिंह सिसौदिया , नरेंद्र मारू , राजेश नामदेव , पुष्पेन्द्र भावसार , प्रितिपालसिंह राणा , आशीष खिमेसरा , प्रकाश जैन , चन्द्रशेखर निगम , शैलेंद्र भंडारी ,प्रमोद अरवन्देकर , राजेंद्र अग्रवाल , शिव कुमार फरक्या शामिल हैं । सद्भावना पैनल के विनय दुबेला को सर्वाधिक 334 मत प्राप्त हुए । अन्य का प्रदर्शन कमजोर रहा ।
रेडक्रॉस निर्वाचन में जनसेवा पैनल की तैयारियां पहले से चल रही थी जबकि सद्भावना पैनल तत्काल जोड़कर बनी । उसके पूरे 21 सदस्य नहीं हो पाए ।
चुनाव में भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर , वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसौदिया एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे एवं मतदान किया ।
देर रात नतीजे घोषित होने पर विजयी प्रबंध समिति सदस्यों को बधाई देने का तांता लग गया । ढोल धमाके गूंजे