Bageshwar Dham Dheerendra Shastri: हिंदू जगाओ यात्रा पहला दिन, रात 12 बजे, श्रद्धा, आस्था, समर्पण, विश्वास….

58
Bageshwar Dham Dheerendra Shastri

Bageshwar Dham Dheerendra Shastri: हिंदू जगाओ यात्रा पहला दिन, रात 12 बजे,श्रद्धा, आस्था, समर्पण, विश्वास….

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: हिंदू जगाओ यात्रा के प्रथम दिन यह साबित हो गया कि बिना प्रयोजन सीमित संसाधन अगाध जनमानस को एकत्रित करने का दम हिंदूवादी संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण में ही है। यह हिंदू सनातन धर्म के प्रति समर्पित लोगों की भीड़ है जो लंबी यात्रा पर निकली है। जनता रात के 12 बजे खुले आसमान के नीचे सिर्फ प्लास्टिक की शीट पर लेटी है। यहां भंडारा है जो दिनभर से देर रात तक चल रहा है।

गोलू दुबे कदारी व्यवस्था प्रभारी के अनुसार 30000 प्लेट भोजन भक्त कर चुके है और रसोई अभी जारी है। यहां ठंड है आसमान से ओस बरस रही है मगर फिर भी भक्त सो रहे है। यात्रा के पड़ाव में कठिनाई है मगर भक्त सहने को तैयार है।

Also Read: Navjot Kaur Cancer Free : सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कैंसर मुक्त, आयुर्वेद ने दी नई जिंदगी, स्टेज-4 कैंसर पर विजय पायी!

अधिकांश भीड़ बाहरी है यहां स्थानीय व्यक्ति सिर्फ दिन भर यात्रा में रहता है। चुनौती बाहरी व्यक्तियों के है।

उत्तरप्रदेश के इटावा से आए हरबल मिश्रा बोले कि बाबा का बुलावा ही काफी है यह कठिनाई कुछ नही है। दिन में पुलिस की चौकसी देखने लायक थी मगर रात में इक्का दुक्का स्थल पर है।

महिलाओं और पुरुष के लिए अलग व्यवस्था है जहां अनुसासन में लोग सो रहे है।

Also Read: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जवान शहीद स्व. पवन कुमार भदौरिया के परिजन को एक करोड़ रूपये की सहायता राशि का चेक भेंट किया

महिलाएं और बच्चियों के लिए भी यात्रा एक धामिक यात्रा है जिसे पुण्य कमाने का अवसर माना जा रहा है।

राजनैतिक पृष्ठभूमि से जुड़े नेता फोटो खिंचवाकर चले गए है मगर जनता अब भी धीरेंद्र कृष्ण से सामने बैठी है और खेसारीलाल की भजन संध्या शुरू हो गई है।

Also Read: IFS Officers Transfer:11 हाथियों की मौत के मामले में चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अंबाड़े को हटाया, 2 IFS अधिकारी स्थानांतरित