Airport Connecting Road: Dy CM शुक्ल ने 3.5 करोड़ रुपए लागत की रीवा एयरपोर्ट से रिंग रोड तक कनेक्टिंग रोड का किया भूमिपूजन

70

Airport Connecting Road: Dy CM शुक्ल ने 3.5 करोड़ रुपए लागत की रीवा एयरपोर्ट से रिंग रोड तक कनेक्टिंग रोड का किया भूमिपूजन

भोपाल: उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा एयरपोर्ट से रिंग रोड तक 650 मीटर लम्बाई की कनेक्टिंग रोड का भूमिपूजन किया। यह सड़क 3.5 करोड़ रुपए की लागत से फोरलेन बनाई जाएगी। इसमें लैण्डस्केपिंग भी की जाएगी। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पूरी गुणवत्ता के साथ नियत समय पर सड़क का निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिये। अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व विधायक श्री केपी त्रिपाठी, एयरपोर्ट अथारिटी रीवा के श्री असीम मण्डल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2024 12 21 at 20.34.23

बसामन मामा गौवंश वन्य विहार के निर्माण कार्यों व नगर निगम के सीवरेज कार्य की समीक्षा की

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रीवा एयरपोर्ट के लाउंज में बसामन मामा गौवंश वन्य विहार के शेष निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रशासनिक भवन गेस्टहाउस के सामने के कार्य तथा किचन शेड निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा कराएं। उन्होंने गौवंश वन्य विहार परिसर में मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ कराकर शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी शेष कार्य आगामी 15 दिनों में अनिवार्यत: पूरे करा लिए जाएं।

उप मुख्यमंत्री ने रीवा नगर निगम क्षेत्र में बाबा घाट में निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा इसे तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिछिया, विवेकानंद स्थल तथा कोतवाली घाट में एसटीपी के निर्माण कार्य को तेजी से कराते हुए पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के बन जाने से बिछिया व बीहर नदी में नालों का गंदा पानी नहीं मिलेगा और दोनों नदियाँ स्वच्छ व साफ-सुथरी रहेंगी। बैठक में कमिश्नर रीवा संभाग बी.एस. जामोद, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।