Lokayukta Raids : आय से अधिक संपत्ति मामले में धार और इंदौर के 5 ठिकानों पर लोकायुक्त के छापे!

180

Lokayukta Raids : आय से अधिक संपत्ति मामले में धार और इंदौर के 5 ठिकानों पर लोकायुक्त के छापे!

 

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

 

Dhar : इंदौर लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए धार स्थित आदिम जाति सहकारी संस्था के सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई और उसके भाई के 5 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की। इसके बाद शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप मचा है। बताया जा रहा है कि पीथमपुर क्षेत्र के ग्राम छोटा जामनिया की आदिम जाति सहकारी संस्था में पदस्थ सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई और उनके प्रोफेसर भाई हेमसिंह मंडलोई की आय से अधिक संपत्ति की शिकायत लोकायुक्त टीम को मिली थी। इसी आधार पर लोकायुक्त टीम इंदौर ने इनके 5 ठिकानों धार, इंदौर, मानपुर और छोटा जामनिया में 5 अलग अलग टीमें बनाकर एक साथ कार्रवाई की है।

प्रारंभिक तौर पर इनकी अर्जित आय 3 करोड के आसपास है। लेकिन, इन्होंने साढे 5 करोड से अधिक का खर्च किया। लोकायुक्त टीम को प्लॉट, मकानों के दस्तावेज सहित सोने, चांदी की खरीद के दस्तावेज भी मिले। फिलहाल कार्रवाई जारी है। कार्रवाई पूरी होने के बाद इस मामले में पूरा खुलासा हो पाएगा।

इस संबंध में लोकायुक्त इंदौर के डीएसपी अनिरूद्ध वादिया ने बताया कि कनीराम मंडलोई जो छोटा जामनिया में सहायक प्रबंधक है और उनके भाई धार में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ है। हेमसिंह मंडलोई और उनके विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति की शिकायत प्राप्त होने पर शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत सही पाए जाने पर उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त किया गया।

इसके बाद आज धार और इंदौर अलग-अलग 5 स्थानों पर कार्रवाई की गई है। जिसमें धार, छोटा जामनिया, इंदौर में इनके फार्म हाउस पर छापे मारे गए। अभी तक इनकी कुल आय 3 करोड 28 लाख रूपए पायी गई और इनके द्वारा साढे 5 करोड़ रूपए का व्यय किया गया। इस आधार पर आय से अधिक की सम्पति का इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज करके 5 स्थानों पर दोनों भाइयों पर कार्रवाई की जा रही है।

 

इंदौर में की गई कार्रवाई की जानकारी

लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय ने जानकारी दी कि कनीराम मंडलोई के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिकायत मिली थी। सत्यापन से सामने आया कि कनीराम और उसके भाई हेमसिंह, करणसिंह, दिनेशसिंह द्वारा चल-अचल संपत्ति पर 5 करोड़ से अधिक व्यय किया गया। जबकि, इनकी इतनी आय नहीं थी। लोकायुक्त की अलग-अलग टीमों ने इस मामले में कार्रवाई की, जिसमें कनीराम के निवास स्थान ग्राम जामनिया, हेमसिंह के मकान अलंकार पैलेस इंदौर सहित छोटा जामनिया के एक फार्म हाउस और श्रीकृष्ण कालोनी धार तथा भानजे करण पटेल के निवास स्थान सदर बाजार मानपुर के फार्म हाउस पर सुबह 5 बजे अलग-अलग टीमें पहुंची थीं। प्रारंभिक जांच में मकान, फार्म हाउस की रजिस्ट्री, बीमा पालिसी और नकद राशि मिली है।