Puneet Suicide Case : पुनीत खुराना आत्महत्या मामले में 2 करोड़ का पेंच, सबूत सामने आए! 

ससुर से पुनीत की बातचीत के ऑडियो में ससुर ने पैसे देने से इंकार किया! 

221

Puneet Suicide Case : पुनीत खुराना आत्महत्या मामले में 2 करोड़ का पेंच, सबूत सामने आए! 

New Delhi : पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से लगातार तीसरी घटना दिल्ली में हुई जब बिजनेसमैन पुनीत खुराना सुसाइड ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में नया सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सामने आए ऑडियो से पता चलता है कि ससुर जगदीश पाहवा ने पहले से घर के बदले 2 करोड़ का वादा तोड़ दिया और बाद में कहा कि अभी वे पैसे नहीं दे पाएंगे। इस ऑडियो के सामने आने से पुनीत की मानसिक स्थिति का पता चलता है।

दिल्ली में वुड बॉक्स कैफे के मालिक पुनीत खुराना सुसाइड मामले में नया मोड़ आ गया। पुनीत खुराना और उसके ससुर का एक पुराना वीडियो सामने आया जिसमें 2 करोड़ रुपए के लेनदेन की बात है। वीडियो में ससुर जगदीश पाहवा कह रहे हैं कि वह घर के बदले में दो करोड़ दे देंगे। बाद में एक ऑडियो सामने आया, जिसमें वे अपने वादे से मुकरते नजर आए। उन्होंने कहा कि वह अभी पैसे नहीं दे पाएंगे, क्योंकि उनके पास नहीं हैं।

पुनीत खुराना आत्महत्या मामले में 12 अक्टूबर 2023 का एक वीडियो सामने आया, जिसमें ससुर जगदीश पाहवा यह कहते दिख रहे हैं कि वे घर के बदले में दो करोड़ रुपये देंगे। लेकिन, हाल में जो ऑडियो मिला जिसमें वे अपनी बात से पलटते नजर आ रहे हैं। पुनीत के घर वालों के मुताबिक, यह मकान पुनीत की पत्नी मणिका पाहवा के नाम पर है.

 

वादे से मुकर गए ससुर

पुनीत के परिवार ने दावा किया कि उनका बेटा इन्हीं सब बातों के चलते दबाव में रहता था। पुनीत के ससुर इसी तरह धमकी देते थे और बाद में खुद के वादे से मुकर जाते थे। खुराना परिवार के मुताबिक, इस तरह के कई वीडियो हैं जो वो सबूत के तौर पर पुलिस के सामने पेश कर रहे हैं।

पुनीत खुराना के परिवार का आरोप है कि पुलिस आरोपियों की मदद कर रही है और 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इसके अलावा, पुलिस पुनीत के पोस्टमार्टम में भी देरी कर रही है। पुनीत के जीजा का कहना है कि कार्रवाई के बारे में उन्हें कुछ नहीं बताया जा रहा।

IMG 20250103 WA0061

सुसाइड से पहले झगड़ा हुआ 

आत्महत्या करने से पहले पुनीत और पत्नी मणिका की फोन पर लड़ाई हुई थी। पुनीत मणिका से कह रहा था कि हम भले ही डिवोर्स ले रहे हों, लेकिन बिजनेस पार्टनर अभी भी हैं। बकाया क्लियर करना पड़ेगा। इस पर मणिका ने उस पर चिल्लाते हुए कहा था कि तुम इस लायक नहीं हो, मैं तुम्हारी शक्ल भी नहीं देखना चाहती।