जंगल का नजारा देख पर्यटकों की अटक गई साँसें, बाघ से बचकर मौत को चकमा देकर बचा बाइक सवार!

286

जंगल का नजारा देख पर्यटकों की अटक गई साँसें, बाघ से बचकर मौत को चकमा देकर बचा बाइक सवार!

बालाघाट: बालाघाट जिले के लालबर्रा जनपद क्षेत्र के अंतर्गत सोनेवानी वन परिक्षेत्र, अभ्यारण के रूप में विकसित हो रहा है। यहां बाघ के दीदार के लिए पर्यटको का रुझान बढ़ते ही जा रहा है। नये वर्ष के पहले दिन बाघ के नज़ारे ने पर्यटको को रोमांच से भर दिया।

ऐसे में पर्यटको की साँसें तब अटक गई जब झाड़ी में बाघ के करीब से अनजाने में एक बाइक सवार गुजरा और पर्यटको ने भी बाइक सवार को कह दिया कि एक सेकेण्ड के लिए बच गए भाई।

बाकायदा पर्यटको ने डर और रोमांच से भर देने वाले इस नज़ारे का वीडियो भी बनाया है। जिस में साफ तौर पर देख सकते है कि कैसे बाघ बड़े शान से रास्ते से गुजरते हुए रुक रूक मानो पोज दे रहा हो जो काफ़ी देर तक पर्यटकों को रोमांचित करते रहा। तभी झाड़ियों से बाघ गुजर रहा था और अनजाने में एक बाइक सवार बाघ के बिलकुल करीब से गुजरा तो ये नजारा..पर्यटको में ख़ुशी, रोमांच और खौफ से भर गया.. जिसके बाद पर्यटको ने बाइक सवार से ये भी कहा की एक सेकेण्ड का फासला रहा और बच गए भाई आज।

बता दें कि लम्बे समय बालाघाट लालबर्रा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सोनेवानी वन परिक्षेत्र में दर्जनों बाघ और बड़ी संख्या में वन्यप्राणियों की मौजूदगी है जिसे अभ्यारण बनाये जाने की मांग की जा रही है। यहां लोग पर्यटन के लिहाज से विकास करना आवश्यक मान रहे है ताकि पर्यटको की सुविधा के साथ पर्यटन को और भी बढ़ावा मिल सके।