Mandsaur News: सम्प्रदाय के बाड़ों में बांधे वह गुरु नहीं, सद्गुरु तो मुक्ति और सद्कर्मों की राह दिखाते हैं-आचार्य श्री रामानुजजी

99

Mandsaur News: सम्प्रदाय के बाड़ों में बांधे वह गुरु नहीं, सद्गुरु तो मुक्ति और सद्कर्मों की राह दिखाते हैं-आचार्य श्री रामानुजजी

श्री हरिकथा आयोजन समिति माध्यम से 21 कन्याओं का निःशुल्क सामूहिक विवाह होगा

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। नगर के विशाल रुद्राक्ष माहेश्वरी सभागार में श्री हरिकथा आयोजन समिति के तत्वावधान में 21 कन्याओ के निःशुल्क सामुहिक विवाह के संकल्प के साथ आयोजित श्रीरामकथा में व्यासपीठ पर विराजित अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता एवं मानस मर्मज्ञ आचार्यश्रीं रामानुजजी ने कहा कि सम्प्रदाय के वाडो में बांधे वह गुरु नही होते, गुरु तो मुक्ति की राह दिखाते हैं। अपने सम्प्रदाय को ऊंचा दिखाने के लिए धर्म को नीचा दिखाया जाता है लेकिन गुरु पद कभी छोटा नहीं होता है।

जिंदगी में जब भी अच्छा काम हो गुरु को याद करो। गुरु तत्व को अपने जीवन मे धारण करे, गुरु के हर वचन को अपनी अंतरात्मा तक उतारे क्योंकि जिस पर गुरु की कृपा होती है वह सामान्य व्यक्ति भी अमूल्य बन जाता है।

आचार्य श्री ने कहा कि बंधो मत, छोटे-छोटे वाडो में फसकर विवाद मत करो, जब तक हम मुस्कराते है तब तक बहुत अच्छे हैं। शिव का मुस्कराना ही वरदान है इसलिए धर्म, सम्प्रदाय के नाम पर क्यों क्लेश मत बढ़ाइए। जन-जन की रामकथा में हमे अपने-अपने राम को ढूंढिए, सद्गुरु के दर्शन में ही राम है। जब अनंत को व्यक्त होने का मन हो तो सद्गुरु के रूप में राम आते हैं। कथा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने धर्मलाभ लिया।

WhatsApp Image 2025 01 09 at 20.06.55 1

आचार्य श्री ने कहा कि जब गुरु का वैभव शिष्य में उतरता है तो शिष्य भी गुरु बन जाता है।सद्कर्म के लिए निकलो तो कारवा जुड़ता जाता है।

श्री हरिकथा आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए आव्हान किया कि 21 कन्याओं के निःशुल्क विवाह के संकल्प के साथ रामकथा आयोजित की जा रही है। नगरवासी इस पुनीत संकल्प में अपनी भागीदारी करे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी, लोकेश पालीवाल ने किया।

WhatsApp Image 2025 01 09 at 20.08.30

पोथीजी का पूजन एवं आरती मंगलामुखी किन्नर गुरु अनिता दीदी, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा, उषा प्रहलाद गर्ग,मंजू गर्ग, बिना ब्रह्मप्रकाश गर्ग, पीयूष ट्रेडर्स परिवार, भोजन प्रसादी के लाभार्थी श्रीमती तनुजा डॉ शंभुसिंह कुशवाह, श्रीमती निया संजयसिंह कुशवाह परिवार, वैकुंठवासी श्रीमती रुक्मणी देवी सोमानी की भाव स्मृति में रामविलास, कमलकिशोर, विजय सोमानी परिवार कुछड़ोत, डॉ विजयशंकर मिश्र, भाजपा नेता अनिल कियावत, विजय सुराणा, वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल, ब्रजेश जोशी, बलवंत फ़ाफरिया, अशोक त्रिपाठी, आशुतोष नवाल, अनिल जैन, प्रकाश सिसोदिया, महावीर जैन, दिलीप सेठिया, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश काला, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष विकास अग्रवाल, समाजसेवी प्रह्लाद काबरा, अन्नक्षेत्र न्यास कमेटी के अध्यक्ष शांतिलाल बड़जात्या, नंदकिशोर अग्रवाल, डॉ अजय व्यास परिवार, प्रवीण गुप्ता, राधेश्याम पोरवाल, अशोक कर्नावट, वीरेन्द्र सिंह पुरावत, आरती टेंट के संचालक विष्णु खींची, पंकज गर्ग, जयप्रकाश बाहेती, मारुति पोरवाल, शैलेन्द्र चोरड़िया समेत गणमान्य जनों ने किया।

WhatsApp Image 2025 01 09 at 20.08.00

कलाकार ललित बटवाल ने राम भजन प्रस्तुत किया।

रामकथा में आचार्य श्री रामानुजजी द्वारा मंदसौर के प्रख्यात संगीतज्ञ और आकाशवाणी कलाकार ललित बटवाल को आमंत्रित किया।

श्री बटवाल ने सुमधुर पद भजन “भजमन राम चरण सुखदायी रामचरण सुखदायी ” प्रस्तुत किया।