श्री जिनेन्द्र शौभायात्रा से प्रारंभ हुआ पंचकल्याणक महोत्सव, मंगलगान के जयघोष से गूंज उठी स्वर्ण नगरी- आज मनेगा गर्भ कल्याणक महोत्सव!

95

श्री जिनेन्द्र शौभायात्रा से प्रारंभ हुआ पंचकल्याणक महोत्सव, मंगलगान के जयघोष से गूंज उठी स्वर्ण नगरी- आज मनेगा गर्भ कल्याणक महोत्सव!

 

Ratlam : श्री नेमीनाथ दिगम्बर जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन शुक्रवार को शांति जाप के साथ प्रारंभ हुआ। सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा आयोजित श्री जिनेन्द्र पूजन कर श्रीजी सहित मां जिनवाणी की विशाल शौभायात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ हनुमान रुंडी स्थित नवकार भवन से हुआ जिसमें रजत विमान में श्री जिनेन्द्र भगवान सहित मां जिनवाणी को विराजमान किया गया एवं गजराज पर माता-पिता, यज्ञ नायक, बग्गी पर सुधर्म इंद्र सहित अन्य इंद्र एवं राजा रानी मंगलगान का जयघोष करते हुए आपार जन-समुदाय सागोद रोड स्थित शौरीपुर नगरी ऋषभ धाम पहुंचा। रास्ते में जगह-जगह चल समारोह का स्वागत हुआ। ऋषभधाम में श्री जीनेंद्र पूजन कर ध्वजारोहण किया गया।

IMG 20250111 WA0007 scaled

जिसका सौभाग्य किशनगढ़ निवासी प्रदीप चौधरी परिवार को प्राप्त हुआ पश्चात मंजू, प्रदीप कुमार एवं श्वेता, नरेश गदिया परिवार (भीलवाड़ा) द्वारा प्रतिष्ठा मंडप का उदघाटन किया गया। अचरज देवी निहालचंदजी पीतल फैक्ट्री (जयपुर) द्वारा प्रतिष्ठा मंच का उदघाटन, गेंदालाल महेन्द्र कुमार मोठीया परिवार द्वारा यागमंडल विधान का उद्घाटन किया गया एवं माता पिता शिवा देवी, समुद्र विजय जी द्वारा नांदी कलश की स्थापना की गई।

IMG 20250111 WA0006 scaled

सौभाग्यशाली परिवार द्वारा भगवान आदिनाथजी एवं आचार्य कुंदकुंद देव सहित आचार्य प्रवर पंडित टोडरमलजी के चित्र का अनावरण विमलनयन चंद्रलेखा अजमेरा परिवार (भीलवाड़ा) द्वारा किया गया एवं गुरुदेवश्री कानजी स्वामी के चित्र का अनावरण सुनील सीमा जैन सुपुत्र इंदिरा इंदौरी लाल जैन (इंदौर) द्वारा किया गया! पश्चात प्रतिष्ठाचार्य महोदय द्वारा इंद्रप्रतिष्ठा विधि कराई गई।

IMG 20250111 WA0008 scaled

दोपहर में माता पिता, सौधर्म इंद्र-इंद्राणी, कुबेर, यज्ञ नायक सहित समस्त इंद्रो द्वारा यागमंडल विधान किया गया।

संध्या की बेला पर बाल कक्षा लगाई गई पश्चात सभी ने श्रीजिनेन्द्र भक्ति कर अतिथि विद्वानों के मंगल प्रवचनों का लाभ लिया, सभा के अंत में इंद्रसभा, राजसभा लगाई गई एवं माता के सोलह स्वप्नों का प्रदर्शन किया गया और अंत में नृत्यगान कर छप्पन कुमारिकाओं माता की सेवा की गई।

 

सुशील अजमेरा, जिनेंद्र जैन, संजय गोधा, गौरव अजमेरा, महेंद्र अजमेरा, मेघना बड़जात्या, कमल पाटनी, कमलेश पापरीवाल, दीपक राज जैन सहित समाजजन मौजूद थे।

 

*आज मनेगा गर्भ कल्याणक महोत्सव!*

अध्यक्ष राजकुमार अजमेरा, मीडिया प्रभारी राकेश पोरवाल एवं उपाध्यक्ष कीर्ति बड़जात्या ने बताया कि आज द्वितीय दिवस पौष शुक्ल तेरस शनिवार 11 जनवरी को गर्भ-कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें प्रातः काल की मंगल बेला 6 बजे से मंगलाचरण पूर्वक प्रभात मंगल गीत, शांति जाप, श्री जिनेन्द्र पूजन, मंगल प्रवचन के पश्चात 8.30 बजे से माताजी का जागरण, इंद्र सभा एवं राज सभा, 10.30 से सौधर्मइंद्र द्वारा गर्भ कल्याणक पूजन किया जाएगा।

 

दोपहर 2.15 बजे से वेदीशुद्धि हेतु घटयात्रा निकाली जायेगी जो जैन स्कूल से नव निर्मित दिगंबर जिन मंदिर राम मोहल्ला जाएगी। जहां मनोहारीवेदी की शुद्धि सौभाग्यशाली परिवारों द्वारा की जायेगी पश्चात दोपहर 4 बजे से शास्त्रप्रवचन का लाभ मिलेगा।

संध्या 6 बजे से बाल कक्षा, 6.30 से श्री जिनेन्द्र भक्ति, रात्रि 7 बजे से गुरुदेवश्री के सीडी प्रवचन, 7.30 से मोटिवेशनल स्पीकर शुद्धात्मप्रकाश भारिल्ल जयपुर की सभा एवं 8.30 से माता शिवा देवी व अष्टकुमारिकाओं की विशेष चर्चा द्वारा गर्भ कल्याणक की खुशियां मनाई जायेगी।