
Action Against Traffic Jawan : सड़क पर खड़े युवक के साथ मारपीट करने वाले ट्रैफिक जवान पर कार्रवाई!
Bhopal : शहर के आनंद नगर चौराहे के पास राज्यपाल का काफिला देखने वाले युवक से मारपीट करने वाले ट्रैफिक पुलिस जवान पर कार्रवाई किए जाने की जानकारी मिली। अपुष्ट जानकारी के मुताबिक उसे सस्पेंड किया गया है। शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो कब का है, यह तो पता नहीं चल सका। वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी ट्रैफिक संजय कुमार सिंह ने जांच के निर्देश दिए थे।
वीडियो में देखा जा सकता है एक युवक सड़क किनारे खड़ा है, उसी समय वहां से राज्यपाल का काफिला गुजरता है। तभी ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिस जवान युवक को धक्का मारकर सड़क पर गिरा देता है। उसे लात मारता है और फिर गाल पर थप्पड़ भी मार देता है।
इस बीच किसी राहगीर ने इस घटना का वीडियो बना लिया। डीसीपी ट्रैफिक संजय सिंह का कहना है कि मामले की जांच एसीपी ट्रैफिक को दी गई है। इसमें निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद जानकारी मिली कि आज उस मारपीट करने वाले ट्रैफिक जवान पर कार्रवाई की गई।





