FIR against IAS : दिल्ली के सीनियर IAS अफसर पर CBI का शिकंजा, फर्जीवाड़े के आरोप में FIR दर्ज!

पत्नी समेत चार लोगों पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कराई!

21027

FIR against IAS : दिल्ली के सीनियर IAS अफसर पर CBI का शिकंजा, फर्जीवाड़े के आरोप में FIR दर्ज!

New Delhi : सीबीआई ने दिल्ली के सीनियर आईएएस रहे उदित प्रकाश राय के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई ने पूर्व आईएएस (2007 बैच) उदित प्रकाश राय के अलावा उनकी पत्नी को भी आरोपी बनाया। राय दंपत्ति पर करप्शन का मामला दिल्ली तमिल एजुकेशन एसोसिएशन (डीटीईए) के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्तियों में फर्जी अनुभव प्रमाणपत्रों के उपयोग से जुड़ा है।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का आरोप है कि उदित प्रकाश राय और अन्य आरोपियों ने साजिश के तहत 2021-22 में पांच लोगों की नियुक्ति प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) के रूप में करवाई। इनमें से एक नियुक्ति उदित प्रकाश राय की पत्नी शिल्पी राय की भी थी। इन नियुक्तियों में फर्जी अनुभव प्रमाणपत्रों का उपयोग किया गया।

सीबीआई ने जिन्हें बनाया आरोपी

सीबीआई के एफआईआर में उदित प्रकाश राय के अलावा कई अन्य भी भी आरोपी बनाए गए हैं। अन्य आरोपियों में डीटीईए के मानद सचिव आर राजू, पूर्व उप शिक्षा अधिकारी शरद कुमार वर्मा, मोती बाग डीटीईए सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल गोविंदवेल हरिकृष्णा और सीपीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्रीकांत सिंह यादव शामिल हैं।

एक साल से सीबीआई जांच 

सीबीआई ने बताया कि इस मामले में वह करीब एक साल से जांच कर रहे थे। एक साल तक प्राथमिक जांच की और फिर कार्रवाई के लिए आगे बढ़े। दावा है कि सीबीआई जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियुक्तियां करवाईं। सीबीआई का कहना है कि सभी पांच लाभार्थियों को भी मामले में आरोपी बनाया गया है। यह मामला सरकारी पद के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार से जुड़ा है। सीबीआई ने कहा कि टीम अब इन नियुक्तियों से संबंधित दस्तावेजों और अन्य साक्ष्यों की गहन जांच कर रही है।