

महाराणा प्रताप को स्मरण कर उनके चित्र पर किया माल्यार्पण!
Ratlam : शहर के हाथीखाना स्थित श्री राजपूत धर्मशाला के महाराणा प्रताप सभागार में श्री राजपूत नवयुवक मंडल, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व सभी राजपुताना संगठनों के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 ईस्वी में राजस्थान के कुंभलगढ़ में हुआ था।
मेवाड़ के राजा व सूर्यवंश से ताल्लुक रखने वाले महाराणा प्रताप को वीरता, शौर्य, त्याग और दृढ़ संकल्प के लिए माना जाता हैं। वह पराक्रमी योद्धा व युद्ध रणनीति कौशल में परांगत थे। महाराणा प्रताप ने मुगलों द्वारा बार-बार हुए हमले से मेवाड़ की रक्षा की थी। 19 जनवरी 1597 ईस्वी में महाराणा प्रताप की मृत्यु हो गई थी। राजपूत धर्मशाला के महाराणा प्रताप सभागार में इस दौरान राजपूत नवयुवक मंडल न्यास, महिला मंडल, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा तथा सभी राजपुताना संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य तथा समाजजन मौजूद रहें!