
India Win Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया ने ‘चैंपियंस ट्रॉफी’ में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, 251 के मुकाबले 254 बनाए!
Dubai : चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में आज इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इंडिया का 251 रन का लक्ष्य 6 विकेट खोकर बना लिया। टीम इंडिया ने 254 रन बनाए। भारत की पारी के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने ओपनिंग करते हुए 76 रन बनाए। विराट कोहली बिना कोई रन बनाए पहली बॉल पर आउट हुए। लेकिन, बाद के तीन खिलाड़ियों ने संभलकर खेलते हुए लक्ष्य हांसिल कर लिया। केएक राहुल 34 बनाकर नॉटआउट रहे। उसके साथ रवींद्र जडेजा साथ खड़े रहे। टीम इंडिया की जीत का चौका जडेजा ने मारा। न्यूजीलैंड टीम के रचिन रविंद्र प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुने गए।
यह फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की 50 ओवर में 251 रन बनाकर टीम इंडिया को 252 बनाने की चुनौती दी। इंडिया ने 6 विकेट पर 254 रन बनाकर फाइनल मुकाबला 4 विकेट से जीता।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का लक्ष्य 12 साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना था, जो उन्होंने पूरा किया। इंडिया की टीम पहली बार 2002 के सीजन में चैम्पियन बनी थी, तब उसने श्रीलंका संग संयुक्त रूप से खिताब साझा किया था। फिर एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम साल 2013 में चैम्पियन बनी।
टीम इंडिया की शुरुआत बहुत अच्छी रही। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। रोहित शर्मा ने 76 रन बनाए और शुभमन गिल ने 31 बनाए। रोहित शर्मा 83 गेंद में 76 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रचिन रवींद्र ने स्टंप आउट कराया। इसके बाद मैच पूरी तरह पलट गया। टीम इंडिया का दूसरा विकेट 20वें ओवर में 106 रनों पर गिरा। जब विराट कोहली सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें माइकल ब्रेसवेल ने LBW आउट किया।
न्यूजीलैंड टीम की पारी
कप्तान सैंटनर ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। मैट हेनरी चोटिल होने की वजह से मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ को मौका दिया गया। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह यहां पर पिछले कुछ दिनों से हैं और पहले और बाद में दोनों बल्लेबाजी कर चुके हैं। उन्हें फाइनल में बाद में बल्लेबाजी करने से उन्हें कोई नुकसान नहीं है। रोहित ने कहा कि उनकी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया। यानी भारत चार स्पिनर्स के साथ ही उतरा।
रोहित ने 12 बार टॉस हारने का रिकॉर्ड बनाया
भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बना डाला है। उन्होंने लगातार 12वीं बार टॉस हारा, जिससे वे वनडे में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान बन गए हैं।
इस मैच में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इससे भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी करनी पड़ी। रोहित शर्मा की यह लगातार 12वीं टॉस हार है, जो एक अनचाहा रिकॉर्ड है। उन्होंने ब्रायन लारा के इसी रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली है।
दोनों देशों की टीमें
● न्यूजीलैंड : विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरुर्के, नाथन स्मिथ।
● इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।





