

आद्य गौड बावीसा ब्राह्मण समाज के चुनाव सम्पन्न ,विनोद तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और धर्मेंद्र शास्त्री महासचिव निर्वाचित
आद्यगौड बावीसा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री के चुनाव 9 मार्च 2025 को उज्जैन के नरसिंह घाट स्थित शंकराचार्य मठ में आयोजित हुए अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशियों में भोपाल के श्री विनोद तिवारी ने इंदौर श्री मनोज व्यास को 19 मतों से पराजित किया इसी प्रकार महामंत्री पद के लिए 3 प्रत्याशियों में भोपाल के आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री ने उज्जैन के श्री सुनील जोशी को 10 मतों पराजित किया इस राष्ट्रीय चुनाव में समाज की भोपाल,इंदौर,खंडवा , धार, बुरहानपुर, सीहोर, रावेर,मुंबई , रायपुर, झालावाड़, अकलेरा,कोटा सहित मध्यप्रदेश , राजस्थान, छत्तीसगढ़ तथा महाराष्ट्र की 34 शाखाओं के 232 प्रतिनिधियों ने मतदान किया।
निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र व्यास , तथा पूर्व शिक्षा मंत्री म. प्र .शासन श्री दीपक जोशी ने विजयी प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं है।