
Aayushyman Bharat: PM जन आरोग्य योजना में प्रतिवर्ष देश के 55 करोड़ लोगों को मिल रहा है लाभ
गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट
नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
जाधव ने राज्यसभा सांसद एवं राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के एक सवाल के जवाब में राज्य सभा में उन्होंने यह जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा भी आमजन को मुहैया कराई जा रही है। स्तन कैंसर, मुख कैंसर या गर्भाशय कैंसर की रोकथाम के लिए मंत्रालय सजगता और सतर्कता से कार्य कर रहा है।
राज्य मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकारी योजनाओं में मुख, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर सहित आम गैर-संचारी रोगों की जांच एवं उपचार को शामिल किया है। गैस-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार की ओर से एनपी-एनसीडी कार्यक्रम चलाकर 770 जिला एनसीडी क्लीनिक, 372 जिला डे केयर सेंटर और 6410 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एनसीडी क्लीनिक स्थापित किए गए है। राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ के सवाल के जवाब में यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने सदन में दी।
राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने बताया कि मोदी सरकार की ओर से कैंसर सहित प्रमुख गैर संचारी रोगों का उपचार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मुहैया करवाया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रति वर्ष 5 लाख रूपए तक का उपचार प्रदान कराया जा रहा है। देश में 55 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष इस योजना का लाभ मिल रहा है। मोदी सरकार ने 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना के तहत स्वास्थ्य कवरेज में शामिल किया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य लाभ पैकेज के तहत मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कॉलोजी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी और पैलिएटिव मेडिसिन की 500 से अधिक प्रक्रियाओं वाले 200 से अधिक पैकेजों में कैंसर का उपचार प्रदान करवाया जाता है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना में आमजन को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है। देशभर में फरवरी 2025 तक देशभर में 15057 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके है। इन केंद्रों पर 2047 प्रकार की दवा और 300 से अधिक सर्जिकल उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे है। इनमें से 87 उत्पाद कैंसर के उपचार के लिए उपलब्ध है। वहीं देश भर में 222 अमृत औषधालय भी खोले गए है। कैंसर जैसी बीमारियों के रोकथाम और नियंत्रण के लिए विशिष्ट कैंसर स्वास्थ्य परिचर्या सुविधा केंद्रों का सुदृढीकरण की योजना को लागू किया जा रहा है। अब तक 19 राज्य कैंसर संस्थान और 20 विशिष्ट कैंसर स्वास्थ्य परिचर्या केंद्र को मंजूरी दी गई।
——





