

Disha Salian Murder Case : दिशा हत्याकांड में उसके पिता ने आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR कराई, राजनीतिक संरक्षण का आरोप!
Mumbai : सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के साथ रिया चक्रवर्ती, डिनो मोरिया, सूरज पंचोली सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। यह एफआईआर दिशा के पिता ने दर्ज करवाई। सुशांत की मौत से 6 दिन पहले मलाड में 14वीं मंजिल से गिरकर उसकी मौत हो गई थी।
दिशा सालियान मर्डर केस में उनके पिता के वकील नीलेश ओझा ने जानकारी दी कि आज हमने पुलिस कमिश्नर (सीपी) ऑफिस में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई और जेसीपी क्राइम ने इसे स्वीकार कर लिया। यह शिकायत अब एफआईआर है। इसमें आरोपी हैं आदित्य ठाकरे, डिनो मोरिया, सूरज पंचोली और उनके बॉडीगार्ड, परमबीर सिंह, सचिन वाझे और रिया चक्रवर्ती सभी इसमें शामिल हैं।
आदित्य को बचाने के लिए झूठ गढ़ा
सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर के पिता ने कहा कि परमबीर सिंह इस मामले को कवरअप करने के मुख्य मास्टरमाइंड थे। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आदित्य ठाकरे को बचाने के लिए झूठ गढ़ा। एनसीबी के जांच पत्र से साबित होता है कि आदित्य ठाकरे एक ड्रग कारोबार में शामिल थे, उस विवरण का उल्लेख इस एफआईआर में किया गया है।
दिशा के पिता ने आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग करते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने अपनी बेटी की मौत की नए सिरे से सीबीआई जांच की मांग करते हुए एक याचिका दायर की। उन्होंने दिशा की मौत के आसपास संदिग्ध परिस्थितियों का हवाला दिया और मामले को दबाने में कथित राजनीतिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया।
दिशा की हत्या की अंतर्कथा
दिशा सालियान के पिता ने उनकी बेटी की मौत को हत्या बताया था। उन्होंने इसमें आदित्य ठाकरे सहित अन्य की संलिप्तता को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था। उनकी तरफ से अदालत में रिट याचिका दायर की गई। इस पर 2 अप्रैल 2025 को सुनवाई होगी। दिशा की मौत 8 जून 2020 को मलाड में 14वीं मंजिल से गिरकर हुई थी। पुलिस ने इसे सुसाइड बताया था। इसके 6 दिन बाद सुशांत की मौत हो गई।
Also Read: भूपेश बघेल के अलावा MLA और कई IAS, IPS के यहां भी CBI ने छापे मारे, 17 जगह तलाशी!