Panna Tiger Reserve: 3 शावकों की अठखेलियां करते हुए शानदार नज़ारा, वीडियो आया सामने

209

Panna Tiger Reserve: 3 शावकों की अठखेलियां करते हुए शानदार नज़ारा, वीडियो आया सामने

पन्ना: पन्ना टाईगर रिजर्व में नदी किनारे तीन शावक उछल-कूद करते नजर आये। यह शावक बाघिन पी-141 के हैं। बता दें कि गर्मी आते ही पीटीआर के अंदर वन्य जीव नदी, झीलों की ओर रुख करने लगते हैं।

IMG 20250330 WA0031

उक्त नज़ारा पन्ना टाइगर रिजर्व के मडला जोन का बताया जा रहा है। जहां शावकों की अठखेलियां करते शानदार नज़ारा और उसका वीडियो पार्क में आये पर्यटकों ने अपने-अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।