
पूरे देश की निगाहें पाक की नापाक हरकतों पर
कौशल किशोर चतुर्वेदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की थल, नभ और जल सेना पर भारत के हर देशभक्त नागरिक को पूरा भरोसा है। और पूरे देश की निगाहें पाक की हर हरकत पर हर पल टिकी हैं। हर भारतवासी का आत्मविश्वास भी गजब का है कि इस बार पाक से पूरा हिसाब-किताब निपटाने में भारतीय सेना कोई कसर नहीं छोड़ेगी। जम्मू में पाक ने नापाक हरकत कर भारत को रण का न्यौता दे दिया है।भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। मिसाइल और ड्रोन को भारतीय सेना ने मार गिराया है। पूरे जम्मू-कश्मीर में ब्लैक आउट किया गया है। स्थितियां बार-बार पाकिस्तान पैदा कर रहा है और भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।
ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को सबक सिखा दिया है। फिर भी अपनी नापाक हरकतों से पाक बाज नहीं आ रहा है। इसीलिए पाकिस्तान ने जम्मू में हमला किया है। जम्मू-एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश की है। भारतीय वायु रक्षा तोपें जवाबी फायरिंग कर रही हैं। पाकिस्तानी हमले को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। पर बात अब यहीं रुकने वाली नहीं है। बात निकली है तो दूर तलक जाएगी…की तर्ज पर अब रण ही हिसाब करने वाला है। और इसमें पाक के सभी हिमायती देशों की नापाक हरकतें उजागर होने वाली हैं। इस बार माफी की जगह नहीं है। यह समय पूरी की पूरी गैंग का सफाया करने का है। अब अमेरिका और रूस जैसे देश भी तटस्थ नहीं रह पाएंगे। आतंकी देशों को सबक सिखाने को अब पूरी दुनिया एकजुट होकर आतंक का खात्मा करने को एक प्लेटफार्म पर खड़ी नजर आएगी। और तब पाक और उसके आका सभी एक साथ खाक में मिलने वाले हैं। यही महायुद्ध दैवीय और आसुरी शक्तियों के लिए निर्णायक साबित होकर रहेगा।
भारतीय सेना ने लाहौर में तैनात पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया है। इसी चीनी सिस्टम के दम पर पाकिस्तान भारत की मिसाइलों को रोकने का दम भरता था। पाकिस्तानी सेना चीन के जेएफ-17 और जे-10 जैसे लड़ाकू विमानों, एचक्यू-9 एयर डिफेंस सिस्टम के भरोसे भारतीय सेना की टक्कर लेने की कोशिश की थी। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर में उसके दावे के परखच्चे उड़ा दिए। इसके बाद जब पाकिस्तान ने फिर से भारतीय सीमा पर उकसावे की कार्रवाई की और मिसाइल से हमले किए तो भारत ने ड्रोन हमले करके उसके एचक्यू-9 एयर डिफेंस सिस्टम को ही ध्वस्तकर दिया है। और अब हम सब उन निर्णायक क्षणों के इंतजार में हैं, जब पाक और उसके आकाओं को मिट्टी में मिलता देखेंगे। पूरे देश का दिल पाक को सबक सिखाने के लिए धड़क रहा है। और भारतीय सेना के साथ पूरा देश हर कदम पर खड़ा है…
।





