
India-Pak Ceasefire Press Breifing: जब एयर मार्शल भारती ने रामचरितमानस की चौपाई सुना कर पाकिस्तान को दिया खौफनाक संकेत
दिल्ली: दिल्ली में आज सेना की मीडिया ब्रीफ के दौरान एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “…मैं आपको रामचरित मानस की कुछ पंक्तियां याद दिलाऊंगा, याद कीजिए वह पंक्ति- ‘विनय न माने जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति’। समझदार के लिए इशारा काफी है।”
#WATCH | दिल्ली: एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “…मैं आपको रामचरित मानस की कुछ पंक्तियां याद दिलाऊंगा, याद कीजिए वह पंक्ति- ‘विनय न माने जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति’। समझदार के लिए इशारा काफी है।” pic.twitter.com/sJMYpGdKpq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2025
एके भारती ने कहा कि इस चौपाई में श्री राम ने समुद्र से रास्ता देने के लिए विनती की मगर जब समुद्र ने तीन दिन तक उनकी विनती नहीं मानी तो भगवान राम ने क्रोध में कहा कि बिना भय के प्रीत नहीं होती यानी पाकिस्तान को अब साफ शब्दों में कह दिया गया है कि अगर उसने दोबारा ऐसी हरकत की तो उसका अंजाम उसे भुगतना पड़ेगा।
दुश्मन के हवाई जहाज को पास आने का मौका नहीं दिया
DGMO वाइस एडमिरल ए एन प्रसाद ने कहा कि भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के किसी भी खतरे से निपटने के लिए कई लेयर की तैयारी कर ली थी। हमने लड़ाकू और टोही विमान को काम पर लगा दिया था। हमने अत्याधुनिक रेडार का इस्तेमाल करते हुए हमारे पायलट दिन और रात दोनों ही वक्त तैयार थे। हमने सैकड़ों किलोमीटर कि निगरानी की। कोई भी संदिग्ध और दुश्मन के हवाई जहाज को कई सौ किलोमीटर तक पास आने का मौका नहीं दिया।
जब हौसले बुलंद हों तो मंजिलें भी कदम चूमती हैं
DGMO ने कहा कि जब हौसले बुलंद हों तो मंजिलें भी कदम चूमती हैं। हमने अपने एयर डिफेंस की तैयारी पहले ही कर ली थी। जब पाकिस्तान एयरफोर्स ने हमारे एयर फील्ड पर लगातार हमले किए तो हमारे सिस्टम ने उसे विफल किया। हमारी एयरफील्ड हर तरह से ऑपरेशनल है।
पाकिस्तान की चीनी मूल की मिसाइल PL-15 भी गिराई
पाकिस्तान की चीनी मूल की मिसाइल PL-15 भी गिराई। उन्होंने बताया कि नूरखान एयरबेस को तबाह कर दिया गया। DG AO ने बताया कि स्वदेशी आकाश सिस्टम का इस्तेमाल हुआ। पाकिस्तान की चीनी मूल की मिसाइल PL-15 भी गिराई। पाकिस्तान के ड्रोन लेजर गन को भी टारगेट किया। पाकिस्तान के एक-एक ड्रोन को मार गिराया। पाकिस्तान के नूरखान एयरबेस को तबाह किया।
हमारा एयर डिफेंस सिस्टम मल्टीलेयर, कोई भेद नहीं सकता
DGAO एके भारती ने बताया कि हमारा एयर डिफेंस सिस्टम मल्टीलेयर है। पाकिस्तान के सभी ड्रोन को स्वदेशी काउंटर ड्रोन सिस्टम से गिराया गया। हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ थी। इसलिए 7 मई को हमने केवल आतंकी ठिकानों पर ही हमला किया था पर अफसोस इस बात का है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों का साथ देना उचित समझा। इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली। इसके बाद हमने जवाबी कार्रवाई की, इसमें उसका जो भी नुकसान हुआ इसके लिए वो खुद इसके लिए जिम्मेदार था। हमारी एयर डिफेंस सिस्टिम दीवार की तरह खड़ी थी और इसको भेदना दुश्मन के लिए असंभव था।
हमारा ऑपरेशन आतंकी और आतंकवाद के खिलाफ
‘याचना नहीं, अब रण होगा’ गाने से शुरू हुई तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस। इस दौरान एयर मार्शल एके भारती, एयर ऑपरेशन ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ है। इसलिए हमने 7 मई की रात उन्हें ही टारगेट किया। इसमें पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों का साथ दिया। उनकी एक्शन के बाद हमने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ।
32 Airport Reopened : तनाव के कारण बंद किए गए 32 एयरपोर्ट फिर से चालू किए गए!





