Indian Youth Arrested: सिंगापुर एअरलाइन्स की फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़,भारतीय युवक गिरफ्तार

422
Indian Youth Arrested

Indian Youth Arrested: सिंगापुर एअरलाइन्स की फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़,भारतीय युवक गिरफ्तार

सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) की फ्लाइट में एक 20 वर्षीय भारतीय व्यक्ति पर कथित तौर पर महिला केबिन क्रू सदस्य से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (एससीएमपी) के अनुसार , रजत नाम के व्यक्ति ने कथित तौर पर 28 वर्षीय कर्मचारी को पकड़ लिया और उसे अपने साथ शौचालय में धकेल दिया। यह घटना 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से आई फ्लाइट में हुई थी। मंगलवार को अदालत में पेश होने पर रजत ने कहा कि वह अपना अपराध स्वीकार करना चाहता है।

प्रेस विज्ञप्ति में सिंगापुर पुलिस बल ने कहा कि सिंगापुर एयरलाइंस की केबिन क्रू सदस्य एक महिला यात्री को शौचालय ले जा रही थी, तभी उसने फर्श पर टिशू पेपर का एक टुकड़ा देखा। एससीएमपी के अनुसार, जब वह उसे उठाने के लिए नीचे झुकी, तो 20 वर्षीय युवक कथित तौर पर उसके पीछे आया, उसे पकड़ लिया और विमान के शौचालय में धकेल  दिया ।

घटना को देखने वाली एक महिला यात्री ने तुरंत हरकत में आकर पीड़ित को शौचालय से बाहर निकालने में मदद की। इसके बाद घटना की सूचना केबिन सुपरवाइजर को दी गई और विमान के चांगी एयरपोर्ट पर पहुंचने पर एयरपोर्ट पुलिस डिवीजन के अधिकारियों ने भारतीय नागरिक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने उड़ान के सटीक मार्ग का खुलासा नहीं किया, लेकिन अदालती दस्तावेजों से पुष्टि हुई कि यह ऑस्ट्रेलिया से आई थी।

अगर दोषी पाया जाता है, तो रजत को तीन साल की जेल, जुर्माना, बेंत या इनमें से कोई भी सजा हो सकती है। उसके मामले की सुनवाई 14 मई को फिर से होगी।

Firing: दिल्ली में छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास 10 राउंड फायरिंग से मचा हड़कंप

Big Statement Of Defence Minister: पाकिस्तान के परमाणु हथियार IAEA की निगरानी में होने चाहिए- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह