Lashkar Commander Shot Dead : पाकिस्तान में लश्कर कमांडर सैफुल्लाह को अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से छलनी किया!

761

Lashkar Commander Shot Dead : पाकिस्तान में लश्कर कमांडर सैफुल्लाह को अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से छलनी किया!

2006 में नागपुर के आरएसएस मुख्यालय पर हुए हमले का मुख्य आरोपी!

Islamabad : लश्कर-ए-तैयबा के एक टॉप कमांडर की पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। दावा किया जा रहा कि लश्कर-ए-तैयबा और जमात नेता रजुल्लाह निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में मतली फालकारा चौक इलाके में मार दिया गया। कहा जा रहा है कि यहां अज्ञात हमलावरों ने दिन दहाड़े लश्कर के कमांडर को गोलियों से छलनी कर दिया। आतंकियों को पालने वाले पाकिस्तान में एक के बाद एक आतंकियों की हत्या हो रही है।

WhatsApp Image 2025 05 18 at 19.23.51

रजुल्लाह निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह भारत में कई हाई-प्रोफाइल आतंकी हमलों का मास्टरमांइड बताया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफुल्लाह बीते कई सालों से नेपाल में फर्जी नाम से रहकर लश्कर के कामों को ऑपरेट कर रहा था। उसने नेपाल में विनोद कुमार नाम रखकर नगमा बानू नाम की महिला से शादी भी की।

सैफुल्लाह को 2006 में नागपुर में आरएसएस मुख्यालय पर हुए हमले का मुख्य आरोपी बताया जाता है। इससे अलावा, उसे रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमले और 2005 में भारतीय विज्ञान कांग्रेस बेंगलुरू में हमले का भी साजिशकर्ता बताया जाता है। दावा किया जा रहा है कि सैफुल्लाह लश्कर के ऑपरेशनल कमांडर आजम चीमा का सहयोगी था।
उसे रव‍िवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन जिले के माटली तालुका में मार गिराया गया। ये आतंकी सरगना नेपाल के रास्ते लश्कर के आतंकवादियों को भारत में घुसाने का भी काम करता था। पांच वर्षों की अवधि में किए गए इन हमलों में कई लोगों की जान चली गई और भारत में लश्कर-ए-तैयबा की गतिविधियों में भारी वृद्धि हुई थी।