
अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन के बेनर तले जिला आयुर्वेद स्थापना दिवस आयोजित किया गया!
Ratlam : शहर की 80 फीट रोड स्थित रसधार केंद्र पर गायत्री परिवार के सहयोग से अखिल भारतीय आयुर्वेद नई दिल्ली का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन सोमानी तथा विशेष अतिथि पूर्व नोडल ऑफिसर जिला चिकित्सालय डॉक्टर गौड़ रहें। अपने उद्बोधन में पवन सोमानी ने बताया कि आयुर्वेद पद्धति सबसे प्राचीन और विश्वसनीय पद्धति हैं इससे गंभीर से गंभीर रोग भी जड़ मूल से ठीक हो जाता हैं।
आयुर्वेद पद्धति सस्ती एवं सुलभ है उन्होंने उपस्थित सेवाभावी चिकित्सकों की सराहना की कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें वेद्य डॉक्टर एपी त्रिवेदी ने बताया कि यह संस्था 1907 से कार्यरत होकर सभी जिलों में कार्य कर रहीं हैं। इसका उद्देश्य आयुर्वेद की प्रगति, नवीन अनुसंधान, शिक्षण, प्रशिक्षण तथा बेहतर स्वास्थ्य के लिए उचित परामर्श देना है। इस अवसर पर चिकित्सा केंप में डॉ. डी ऋसी राठौड़, डॉ. दिलीप पण्ड्या, डॉ व्यास, दिनेश तिवारी, डॉ सुरेंद्र पुरोहित, डॉ, वीपी सोनगरा, डॉक्टर निर्मला डांगी, डॉक्टर आयुष राठौर, वेद्य आर.एस. सोनी तथा ज्योत्सना सालवी ने अपनी सेवाएं दी। कैंप में 150 रोगियों का निशुल्क रोग परीक्षण किया गया। रसधार केंद्र पर 14 प्रकार के जूस बनाए जाते हैं तथा विभिन्न रोगों का उपचार इसी माध्यम से किया जाता है। विशेषकर किशोर चौधरी, महेश गोयल, गोपाल तोमर, विकास भाई हाडा, कृतिका जी, राजकुमार शुक्ला जी ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्जवलन पूजन कर किया गया कार्यक्रम का संचालन व आभार राजेंद्र चतुर्वेदी द्वारा किया गया।





