रतलाम के 3 मंदिरों में चोरी करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार!

989

रतलाम के 3 मंदिरों में चोरी करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार!

पकड़े गए आरोपियों से चोरी गए चांदी के पात्र, नगदी एवं ताला तोड़ने के औजार जप्त!

Ratlam : शहर के थावरिया बाजार स्थित पंचेश्वर हनुमान मंदिर, विक्रम नगर के शांतिनाथ मंदिर और रेलवे कॉलोनी स्थित माताजी मंदिर में बीते सोमवार की मध्य रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मंदिरों का ताला तोड़कर मंदिरों के दानपात्र से नगदी व मंदिर मे रखे चांदी के पात्र चोरी कर लिए गए थे एवं उसी रात्रि को ही सैलाना यार्ड के आरजु कॉटेज से होंडा सीबी साईन क्रमांक MP 48 MN 2799 भी चोरी कर फरार हो गए थे। मामले में स्टेशन रोड थाना पर अपराध क्रमांक 454/2025 एवं अपराध क्रमांक 455/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के अंतर्गत एवं थाना औद्योगिक क्षेत्र पर अपराध क्रमांक 408/2025 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

WhatsApp Image 2025 05 30 at 19.19.19

मामले में एसपी अमित कुमार के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलपांक अय्युब खान तथा स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी स्वराज डाबी के नेतृत्व में टीम बनाकर मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए थे। पुलिस टीम ने शहर मे लगे सीसीटीवी कैमरे को देखना शुरु किया और पुलिस टीम को कैमरों को देखने पर यह बात सामने आई कि 2 अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद सैलाना यार्ड से मोटरसाइकिल चोरी कर सालाखेड़ी हाइवे पर इंदौर की ओर जाते दिखाई दिए।

पुलिस ने आरोपियों को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ट्रेक किया जो इंदौर स्थित द्वारकापुरी में बनी मल्टियों तक पहुंचे थे पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश में करीब 250 कैमरों के फुटेज खंगाले और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज एवं सूचना से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर 2 बदमाशों को पकड़ा जिनसे पूछताछ करने पर रतलाम के तीनों मंदिरों में चोरी करना एवं एक मोटरसाइकिल चोरी करना कबूला। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य चोरियों के बारे मे पूछताछ करने पर उन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में महाराष्ट्र जाकर मंदिर में चोरी करना भी कबूला पुलिस आरोपियों से अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ कर रही है। पकड़े गए चोरों ने घटना मे प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल एवं चोरी की गई मोटरसाइकिल इन्दौर में छिपा कर रखना कबूला है जिन्हें भी जप्त किया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 05 30 at 19.19.20 1

पकड़े गए आरोपी सूरज (22) पिता नवल सिंह ठाकुर जाति राजपुत निवासी कुंदन नगर मल्टी, गली नंबर 4 थाना द्वारकापुरी इंदौर, सुल्तान (23) पिता राशिद शेख जाति फकीर निवासी एम मल्टी, थाना द्वारकापुरी इंदौर हैं, पुलिस ने इनसे चांदी के पात्र जिसमें 2 थाली, 4 छोटे लोटे, 2 गिलास, 2 छोटे कलश, 2 छोटी प्लेट, 2 छोटे दीपक, 5 छोटी कटोरी, 2 बड़ी कटोरी, 2 बड़े दीपक, 4 चम्मच, 1 कलश सुरई सब मिलाकर कुल 28 आयटम जिनका वजन 1 किलो 100 ग्राम एवं नगदी 2 हजार रुपए जप्त किए।

आरोपियों को पकड़ने में बिलपांक थाना प्रभारी अय्यूब खान, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी, उप-निरीक्षक अमित शर्मा, ईश्वर सिंह, माखनसिंह, संजय सोनी, सीसीआर से समरथ डुडवे की महत्वपूर्ण भूमिका रही, साथ ही उप-निरीक्षक रुपसिंह शक्तावत, लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, अजय शर्मा, सीसीटीवी के देवेंद्र डोडिया व पारस चावला की सराहनीय भूमिया रही!