Shillong Police Interrogation : राज के घर से शिलांग पुलिस ने जुटाए कई अहम सबूत, देर रात मां और बहन से पूछताछ!

शिलांग से भागकर सोनम राज के घर पहुंची, यहां 5 दिन तक रुकी रही!

752

Shillong Police Interrogation : राज के घर से शिलांग पुलिस ने जुटाए कई अहम सबूत, देर रात मां और बहन से पूछताछ!

Indore : राजा रघुवंशी की हत्या के षड्यंत्र में शामिल राज कुशवाह के घर देर रात 12.30 बजे शिलांग पुलिस और एसआईटी की टीम पहुंची। टीम ने पूरे घर की बारीकी से तलाशी लेते हुए कुछ महत्वपूर्ण सबूत हासिल किए। इसके बाद टीम ने राज की मां चुन्नी बाई और बहन सुहानी से अलग-अलग बात की। सोनम के भाई गोविंद के ऑफिस, गोदाम और घर की तलाशी के बाद पुलिस टीम रेसीडेंसी कोठी में रुकी।

यहां से टीम वापस गोविंद के घर पहुंची और उसे साथ लेकर राज के नंदबाग स्थित घर पहुंची। देर रात अचानक पुलिस पहुंचने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग घरों के बाहर निकल आए। टीम सीधे राज के दो मंजिला घर में घुसी और अंदर से गेट लगा लिया। इसके बाद चार कक्षों की बारीकी से जांच की।

पांच दिन राज के यहां रूकी थी सोनम

पुलिस को पूछताछ में राज ने बताया था कि हत्या के बाद सोनम उसके घर पांच दिन रूकी थी। किसी को शक नहीं हो पाए, इसलिए वह बाहर नहीं निकलती थी। यहीं से रात को निकलने के बाद सीधे देवास नाका स्थित फ्लैट पहुंची थी। यह फ्लैट आरोपी विशाल ने किराए पर लिया था। अपने घर सोनम को रुकवाने के लिए राज ने अपनी दोनों बहन और मां को यूपी के पैतृक गांव रामपुर में भेज दिया था।

मां और बहन को राज ने गांव भेजा

एसआईटी के सामने राज की मां ने कहा कि मेरा बेटा हत्या नहीं कर सकता, उसे सोनम ने उकसाया है। वह सोनम को दीदी कहकर बुलाता था। इस पर अफसरों ने पूछा कि राज ने आप लोगों को गांव क्यों भेजा था, इस पर मां ने कहा कि सास की तबीयत खराब थी, इसलिए उनके हालचाल जानने गए थे। इस बीच राज ने कब सोनम को यहां रुकवाया, हमें नहीं पता। एक घंटे तक तलाशी और पूछताछ के बाद अफसर लौट गए।