Amazing Story of Strange Love : जीजा-साली की मोहब्बत में पिसती पत्नी की परेशानी पुलिस भी नहीं सुलझा सकी!

साली बोली कि मैं बालिग, अपने फैसले खुद ले सकती हूं, पर जीजा के बिना नहीं रह सकती!

1390

Amazing Story of Strange Love : जीजा-साली की मोहब्बत में पिसती पत्नी की परेशानी पुलिस भी नहीं सुलझा सकी!

Rampur (UP) : यहां एक साली का अपने ही जीजा के साथ अफेयर चल रहा था। उसकी दीदी को जब इसकी भनक लगी, तो घर में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। जब स्थिति हाथ से निकलती नजर आई, तो दीदी ने खुद अपनी छोटी बहन का हाथ अपने पति के हाथ में थमाया और खुद मायके लौट गई। बेटी मायके पहुंची तो परिजनों ने इसका कारण पूछा। जब उन्हें असलियत पता चली तो वो थाने पहुंच गए। देर रात तक दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास जारी रहे।

मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मुरसैना चौकी क्षेत्र के एक युवक की शादी एक साल पहले खौद चौकी क्षेत्र की एक युवती के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद युवक का अफेयर अपनी साली से शुरू हो गया। धीरे-धीरे जीजा साली का प्यार परवान चढ़ने लगा, लेकिन परिजनों को इसकी जरा सी भी भनक नहीं लगी। लेकिन, कहते हैं न कि इश्क और मुश्क कभी छिपाए नहीं छिपता। दो दिन पहले पत्नी ने छोटी बहन को अपने पति के साथ संदिग्ध हालात में देखा तो उसके होश उड़ गए।

जब पत्नी को भनक लगी, तो उसने छोटी बहन से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि मैं जीजा से बहुत प्यार करती हूं। जीजा भी मेरे बगैर नहीं रह सकते। जीजा साली के प्रेम प्रसंग की बात सुन पत्नी का पारा चढ़ गया। कुछ देर के अंदर ही घर में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। लेकिन, फिर छोटी बहन का हाथ पकड़ पत्नी अपने पति के पास पहुंची। पति के हाथ में बहन का हाथ देकर बोली जा जी ले अपनी जिंदगी। फिर पत्नी अपने मायके लौट आई।

मायके वालों को उसने जब ने पूरा माजरा बताया, तो उनके होश उड़ गए। चौकी पहुंचे मायके वालों ने पूरा माजरा पुलिस को बताया तो पुलिस भी दंग रह गई। जीजा की तलाश में पुलिस ने गांव जाकर दबिश दी, तो आरोपी पूरे परिवार के साथ पहले ही गायब हो गया। जबकि, घर पर मौजूद साली पुलिस से बोली मैं बालिग हूं और अपना फैसला स्वयं ले सकती हूं। जीजा से मोहब्बत करती हूं और जीजा के बिना एक पल भी नहीं रह सकती।

पूरे इलाके में जीजा साली के प्रेम का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। बाद में महिला के पति के परिजन भी चौकी पहुंच गए। थाना प्रभारी कर्मसिंह पाल ने बताया जीजा साली के प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाश में आया है। दोनों पक्ष समझौते के बाद मामले को सुलझाने में लगे हैं।