Big accident in Telangana: सांगारेड्डी जिले में केमिकल फैक्ट्री में रिएक्टर फटने से 10 की मौत, 20 घायल, तेज धमाके से उड़ी बिल्डिंग, कर्मचारी 100 मीटर दूर गिरे

382

Big accident in Telangana: सांगारेड्डी जिले में केमिकल फैक्ट्री में रिएक्टर फटने से 10 की मौत, 20 घायल, तेज धमाके से उड़ी बिल्डिंग, कर्मचारी 100 मीटर दूर गिरे

हैदराबाद से रुचि बागड़देव की रिपोर्ट

संगारेड्डी:Big accident in Telangana:तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पशमिलाराम औद्योगिक क्षेत्र में एक भयानक हादसा हो गया।
यहां केमिकल फैक्ट्री में रिएक्टर फटने से 10 की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। धमाका इतना तेज था कि बिल्डिंग उड़ी नजर आ रही थी और 100 मीटर दूर गिरे पड़े थे।

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पशमिलाराम औद्योगिक क्षेत्र में एक भयानक हादसा हुआ. सिगाची केमिकल इंडस्ट्री में रिएक्टर फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद पूरी फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई. इस हादसे में अब तक 8 मजदूरों की मौत हो चुकी है. और 20 से अधिक कर्मचारी घायल हुए हैं.

तेज धमाके से उड़ी बिल्डिंग, कर्मचारी 100 मीटर दूर गिरे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रिएक्टर में हुए धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. विस्फोट इतना तीव्र था कि कई कर्मचारी 100 मीटर दूर तक जाकर गिरे. बिल्डिंग का उत्पादन विभाग पूरी तरह से ढह गया, जबकि एक अन्य इमारत को भी गंभीर नुकसान पहुंचा.

10 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

इस हादसे में अब तक10 मजदूरों की मौत हो चुकी है. इनमें से पांच की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. 20 से अधिक कर्मचारी घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत नाज़ुक है. सभी को नजदीकी सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

11 दमकल गाड़ियां मौके पर, राहत कार्य जारी

घटना के बाद 11 दमकल गाड़ियां और राहत टीम मौके पर पहुंच गईं. आग पर काबू पाने की कोशिशें की जा रही हैं. मलबे में लोगों के फंसे होने की आशंका है, इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेज किया गया है.

जिला प्रशासन सक्रिय, जांच के आदेश

संगारेड्डी कलेक्टर प्रवीण्या और एसपी परितोष ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बचाव दल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हादसे की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की जाएगी जो यह पता लगाएगी कि रिएक्टर फटने की असली वजह क्या थी.

 

सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल

इस दुर्घटना ने एक बार फिर फैक्ट्रियों में सुरक्षा प्रोटोकॉल की गंभीरता को सामने ला दिया है. स्थानीय सूत्रों का कहना है कि फैक्ट्री में सुरक्षा के मानक सही तरीके से लागू नहीं किए गए थे.

जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई

इस दर्दनाक हादसे ने न केवल कई परिवारों को उजाड़ दिया, बल्कि प्रशासन को भी सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है. यदि समय रहते सुरक्षा उपाय अपनाए गए होते, तो यह जानलेवा हादसा टाला जा सकता था. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पीएम मोदी ने घटना पर शोक जताया

पीएम मोदी ने भी इस घटना पर शोक जताया है। इसे लेकर पीएमओ ने एक्स पर पोस्ट किया- तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे