बागेश्वरधाम में भगदड़: टेंट गिरने से एक की मौत,8 घायल

547

बागेश्वरधाम में भगदड़: टेंट गिरने से एक की मौत,8 घायल

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में एक हादसे का मामला सामने आया है। जहां टेंट गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तो वहीं आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं दिन में चार गंभीर बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है, तो वहीं मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

●यह है पूरा मामला…

जानकारी के मुताबिक घटना मीठा थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव बागेश्वरधाम की है जहां यह लोग अयोध्या से बगेश्वरधाम दर्शन करने आये हुए थे।
आज गुरुवार की सुबह 7:00 बजे मंदिर में आरती के बाद बारिश होने लगी जिससे सभी लोग टेंट के नीचे भागे और टेंट के नीचे छिप गए, इस दौरान अचानक टेंट गिर गया। जहां टेंट गिरने से उसमें दबकर कई लोग घायल हो गए तो वहीं एक को मौत हो गई। घायलों को गंभीर हालत में छतरपुर जिला अस्पताल लाया गया है जहां उनका ईलाज चल रहा है। वहीं मृतक को PM के लिए मर्चुरी में भिजवाया गया है। घायलों के नाम राजेश, सौम्या, पारुल, उन्नति हैं, वहीं मृतक का नाम लाला श्यामलाल कौशल हैं।

 

घायल राजेश ने बताया कि उनके ससुर लाला श्यामलाल कौशल की इस हादसे में मौत हो गई है। इस हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं। घायलों में पत्नी सौम्या, बच्ची पारुल, बच्ची उन्नति, पड़ोसी आर्यन, कमला और उनके बड़े पापा भी साथ थे जो कि सभी एक साथ बगेश्वरधाम आये थे।
वे आगे बताते हैं कि हम लोगों को दर्शन के लिए जाना था। पानी गिरने लगा तो भागकर पंडाल के नीचे खड़े हो गए और जब पानी बंद हो गया तभी अचानक पंडाल गिर गया और भगदड़ मच गई। हम लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई है। यहां पंडाल में तकरीबन 15 से 20 लोग नीचे दब गए तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला।
बड़े पापा को उनके सिर में लोहे का पाइप लग गया, जिन्हें आनन-फ़ानन में एम्बुलेंस से अस्पताल लेकर आये अन्य लोगो को भी अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है।

●महाराज जी के जन्मदिन मनाने आये थे…

बताते हैं कि हम 6 लोग एक दिन पहले बागेश्वरधाम दर्शन के लिए आये थे। कल बगेश्वर महाराज जी का जन्मदिन है जिसमें शामिल होने के लिए रुके हुए थे।

●थाना प्रभारी बोले..

बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रुतिया ने बताया कि घटना सुबह की है जहां दरबार हॉल के सामने वॉटरप्रूफ टेंट लगा हुआ था और उसमें बहुत ज्यादा पानी भर गया था। तेज हवा और दवाब के चलते टेंट का एक हिस्सा नीचे आ गया/गिर गया। जिसमें 8 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से 4 गंभीर हैं। 4 को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है। घायलों में से एक की ईलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना और मामले की जांच की जा रही है।