

National BJP President: सैलरी, सुविधाएं और ताकत! कैसे चुना जाता है अध्यक्ष?
क्या आपको पता है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष को कितनी सैलरी मिलती है और उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं? आइए जानते हैं इस सबसे बड़े राजनीतिक पद के पीछे की पूरी कहानी!
सरकारी नहीं, मगर सबसे ताकतवर पद
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद सरकारी या संवैधानिक नहीं होता, इसलिए उन्हें सरकार की ओर से कोई तय सैलरी या भत्ते नहीं मिलते। पार्टी ही अपने फंड से अध्यक्ष को वेतन और बाकी सभी सुविधाएं देती है। हालांकि, इस पद की ताकत और प्रभाव एक दो प्रभावशाली केंद्रीय मंत्रियों को छोड़कर ज्यादा ही होती है।
कितनी मिलती है सैलरी?
पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक डेटा जारी नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को हर महीने 80,000 से 1.5 लाख रुपये तक का मानदेय दिया जाता है। इसके अलावा, उनके कामकाज, यात्रा, होटल और अन्य जरूरी खर्चों के लिए अलग से बजट पार्टी मुहैया कराती है।
मिलती हैं ये शानदार सुविधाएं
1. पूरी तरह सुसज्जित और शानदार आवास
2. ड्राइवर समेत गाड़ी
3. केंद्र सरकार की तरफ से Z कैटेगरी की सुरक्षा
4. देशभर में पार्टी के काम के लिए यात्रा, होटल और खानपान का खर्च
5. कामकाज के लिए स्टाफ, पर्सनल असिस्टेंट (PA), सलाहकार और मीडिया टीम
कैसे चुना जाता है अध्यक्ष?
BJP के संविधान के मुताबिक, अध्यक्ष का चुनाव पार्टी के निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है। कोई भी 20 सदस्य, कम से कम 5 राज्यों से, किसी एक नाम का प्रस्ताव कर सकते हैं। आमतौर पर अध्यक्ष निर्विरोध चुना जाता है, और उम्मीदवार के पास कम से कम 15 साल की प्राथमिक सदस्यता और 4 बार सक्रिय सदस्य रहना जरूरी है।
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद भले ही सरकारी न हो, लेकिन इसकी ताकत और सुविधाएं किसी भी केंद्रीय मंत्री से कम नहीं होती। पार्टी अपने सबसे बड़े नेता को हर जरूरी संसाधन और सम्मान देती है, ताकि वे संगठन को मजबूत बना सकें।a