Suspend: सराफा व्यापारी से पूछताछ करने पर SP ने 4 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

पैसों की डिमांड की मंशा के आरोप की भी है चर्चा, जांच के आदेश

1831
Suspend

Suspend: सराफा व्यापारी से पूछताछ करने पर SP ने 4 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय नर्मदापुरम की पुष्पक लॉज में रुके एक सराफा व्यापारी से बिना वरिष्ठ अधिकारी या संबंधित थाने को बताए पूछताछ करने पर और बाद में उसे जाने देने पर,बाद में उक्त व्यापारी द्वारा की गई शिकायत के बाद चार आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। वहीं मामले की जांच एसडीओपी पराग सैनी को सौंपी गई है।

बताया जाता है कि दिल्ली के एक व्यापारी पुष्पक लॉज में ठहरे थे। इसी दौरान दो आरक्षक बनखेड़ी थाना से, एक कोतवाली से और एक साइबर सेल ब्रांच में पदस्थ,उक्त लॉज पहुंचे और उनसे पूछताछ करने लगे। बाद में उक्त व्यापारी ने जब इसकी शिकायत की तो पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों को सस्पेंड कर दिया। अब पूरे मामले की जांच की जाएगी। मामला 30 जून का बताया जा रहा है। सस्पेंड हुए चारों के नाम बनखेड़ी के रामेश्वर उइके, गौरव तिवारी, कोतवाली के विपिन ठाकुर और साइबर सेल के अभिषेक बताए गए हैं। पूछताछ के पीछे उक्त व्यापारी से पैसों की डिमांड करने की मंशा होने का आरोप भी जन चर्चा में है।

एसडीओपी नर्मदापुरम पराग सैनी ने इस मामले में बताया कि चार पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड किया है। अभी इसकी जांच की जा रही है। 30 जून को व्यापारी यहां रुके थे। उनसे बिना वरिष्ठ अधिकारियों के परमिशन के पूछताछ की गई । बाहर के थाने से आए आरक्षकों ने भी अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं दी। इसकी शिकायत मिली थी। अभी चारों को सस्पेंड कर दिया है और जांच चल रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।