
Medical Day पर डॉक्टर अशविन सोनी को लायंस क्लब ने किया सम्मानित!
Ratlam : पीड़ित और निर्धन जरूरतमंद मरीजों की सेवा करने का अवसर मिला जिसके लिए बेहतर और गुणवत्ता वाले उपचार से रोगियों को राहत मिल सके इसके लिए लायंस क्लब द्वारा न्यूनतम दर पर उपचार सुलभ किया जा रहा हैं। आज के इस दौर में बीमारी एक अभिशाप है जिसका निदान सुलभ और उचित स्थान पर मिलें इसके लिए संस्था लायंस क्लब द्वारा संचालित ओपीडी एवम क्लिनिक के संचालन हेतु मुझे सेवा का अवसर दिया इसके लिए में हृदय से संस्था का आभारी हुं। यह उद्गार लायंस क्लब द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर आयोजित चिकित्सा सम्मान समारोह में सम्मान के प्रतिउत्तर में उत्कृष्ठ सेवा देने वाले डॉक्टर अशविन सोनी ने दिए
इस अवसर पर लायंस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष लायन दिनेश कुमार, सचिव लायन राजेश धनोतिया, लायन मेंबर विजय वोहरा, श्रीमती प्रेमलता दवे रीजन चेयर पर्सन, अर्चना अग्रवाल झोन पर्सन आदि ने डॉक्टर अशविन सोनी को माला पहनाकर प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी, संजय लुनावत एलसीआर चेयरमैन, लायन मंगल पिरोदिया, लायन प्रमोद व्यास, लायन विजय वोहरा, लायन राजेंद्र अग्रवाल, ज्ञानेंद्र नलवाया, लायन अमर सारस्वत, विक्की जैन, गोपाल जोशी, एडवोकेट सुनील जैन, एसके सचदेव, लायन प्रमिला सारस्वत एवं लायंस क्लब के मेंबर की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन गोपाल जोशी ने तथा आभार लायन अमर सारस्वत ने माना।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, डॉ अश्विन सोनी-





