Poster in Favor of Hijab : हिज़ाब का पक्ष लेते हुए आपत्तिजनक पोस्टर लगे
सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट
Ujjain : शहर के कुछ इलाकों में ‘हिजाब’ के पक्ष में आपत्तिजनक पोस्टर लगे पाए गए। पोस्टरों में हिजाब का पक्ष लेते हुए गालियों के साथ लिखा गया है।
ये पोस्टर शहर के व्यस्ततम इलाके अदालत (कोठी) परिसर में भी लगे पाए गए। इन पोस्टरों में जिस तरह की भाषा इस्तेमाल किया गया है वो उकसाने वाली कार्रवाई भी लग रहा है।
Poster in Favor of Hijab
ये पोस्टर बीती रात लगाकर शहर की शांत फिजाओं में ज़हर घोलने की कोशिश लग रहा है। शहर के सरकारी इलाकों के अलावा कई और हिस्सों में भी शरारती तत्वों ने ऐसे आपत्तिजनक पोस्टर लगाए हैं। इनमें हिज़ाब का पक्ष लेते हुए हिजाब न पहनने वाली महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। पोस्टर को लेकर कई संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए पोस्टर लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
Also Read: Pench National Park: सड़क पार करते बाघिन के साथ दिखे 2 शावक
ये भी समझा जा रहा है कि जरुरी नहीं कि ये हिजाब समर्थकों की हरकत हो! संभव है कि सामाजिक विद्वेष फैलाने के लिए किसी और ने ये पोस्टर लगाए हों, ताकि हिजाब को लेकर प्रदेश में गड़बड़ी हो! पुलिस और प्रशासन पोस्टर लगाने वालों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।