
Husband Caught Wife & Lover : पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ होटल में पकड़ा, अर्धनग्न प्रेमी खिड़की से कूदकर भागा!
Hapud (UP) : यहां एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया, जब एक ओयो होटल में प्रेमी के साथ मौज-मस्ती मनाती शादी शुदा महिला को उसके पति और परिवार वालों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। महिला को इस बात का अंदाजा नहीं था, कि उसकी ये करतूत उसे मुसीबत में डाल सकती है। प्रेमी के साथ रोमांस करने में व्यस्त महिला को जब पति ने पकड़ा तो उसका प्रेमी घबराकर खिड़की में से अधनंगा भाग गया, जिसका लोगों ने भागते हुए वीडियो भी बनाया।
दरअसल, पति को पत्नी की होटल में रंगरेलियां की भनक लग गई थी। पति होटल पहुंचा और होटल के रूम का दरवाजा खटखटाया। महिला और प्रेमी को अंदाजा नहीं था कि उनके साथ कोई कांड होने वाला है। कमरे का दरवाजा खुला महिला और उसका प्रेमी अर्धनग्न दिखाई दिए। पति को देखते ही महिला बाथरूम में भागी और प्रेमी उसी हालत में होटल की तीसरे मंजिल से छलांग लगाकर हाईवे की तरफ भाग गया। महिला के पति ने घटना की जानकारी देकर पुलिस को बुला लिया। महिला ने भी मामले की नजाकत भांपते हुए सारा आरोप अपने प्रेमी पर मढ़ दिया।
यह घटना हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के एक होटल की है। लेकिन, अब पति को पत्नी से ही हत्या का डर सता रहा है। पीड़ित पति ने एसपी से मिलकर गुहार लगाई है कि उसे उसकी पत्नी से बचाया जाए। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और जांच की बात कही। जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के रहने वाले अल्कान की शादी हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में रहने वाली रहनुमा से हुई थी। शादी के बाद ही अल्कान और रहनुमा अलग-अलग हो गए थे। अल्कान का आरोप है कि उसकी पत्नी का चाल चलन ठीक नहीं था और वह कई लोगों के साथ संपर्क में रहती थी।
अल्कान को शक था कि उसकी पत्नी किसी ग़ैर पुरुष के साथ होटल में है। जिस पर उसने पीछा करते हुए रंगे हाथ अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। अल्कान का आरोप है कि इस घटना के बाद उसकी पत्नी उस पर कई तरह के गंभीर आरोप लगा रही है। उसे आशंका है, कि उसकी पत्नी उसे कहीं जान से न मरवा दे।
दूसरी ओर पत्नी रहनुमा की ओर से भी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें कहा गया है कि एक युवक ने उसे शादी का झांसा देते हुए मिलने के बहाने होटल में बुलाया और वहां शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। पुलिस ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी।





