
Dance at Friend’s Funeral : दोस्त की इच्छा पूरी करने के लिए उसकी शव यात्रा में डीजे पर जमकर डांस!
सोहनलाल अक्सर कहते थे ‘मैं मर जाऊं, तो रोना-धोना मत, मेरी अंतिम यात्रा में डांस करना!’
Mandsaur : मंदसौर जिले में एक भावुक करने वाली घटना सामने आई। एक व्यक्ति की शव यात्रा में उसके दोस्त ने डीजे पर जमकर डांस किया। दोस्त का डीजे पर नाचते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताते हैं कि ऐसा करके उसने अपनी दोस्त की अंतिम इच्छा पूरी की।
यह पूरा मामला मंदसौर जिले के जवासिया गांव का है। यहां पर 71 साल के सोहनलाल जैन की मौत हो गई। उसकी अंतिम विदाई में उसके जिगरी दोस्त अंबालाल प्रजापति (51) ने गम के माहौल में नाचते हुए अंतिम विदाई दी।

कैंसर से पीड़ित था सोहनलाल
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो अंबालाल प्रजापति ने बताया कि वह अपने दोस्त के लिए एक अनूठी मिसाल पेश कर रहा है। सोहनलाल दो साल पहले कैंसर की चपेट में आ गए थे। उन्होंने रतलाम, मंदसौर से लेकर अहमदाबाद तक इलाज करवाया। लेकिन, वे जिंदगी की जंग हार गए।
प्रजापति ने बताया कि वह और सोहनलाल एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त थे और गांव की प्रभात फेरी में साथ-साथ शामिल थे। इसलिए उनका रिश्ता और भी मजबूत हो गया। प्रजापति ने कहा कि सोहनलाल मुझसे अक्सर कहा करते थे ‘मैं मर जाऊं, तो रोना-धोना मत। मेरी अंतिम यात्रा में डांस करना।’ मैंने अपने मित्र की इच्छा के अनुसार उसकी अंतिम यात्रा में डांस किया। अंबालाल प्रजापति ने भावुक होते हुए कहा कि दोस्ती निभानी थी और मैंने उसे अंतिम समय तक निभाया।
सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या लिखा
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजन ने लिखा है कि दोस्ती की मिसाल। अंतिम यात्रा में नाचा दोस्त, निभाया सोहनलाल से किया आखिरी वादा!





