
Red Letter Box : 50 साल से ज्यादा पुराना लाल लेटर बॉक्स कहीं नहीं जा रहा, जानिए पोस्ट ऑफिस ने क्या कहा!
New Delhi : भारतीय डाक विभाग ने एक बड़ा ऐलान किया, जिसके तहत वह अपनी रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा को बंद करने की योजना बना रहा है। यह फैसला 1 सितंबर, 2025 से प्रभावी होगा। भारतीय डाक की रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा 50 साल से भी ज्यादा समय से चली आ रही है। विभाग इस सेवा को स्पीड पोस्ट के साथ मिलाने की योजना बना रहा है। डाक विभाग ने अपनी कार्यप्रणाली को तेज, आसान ट्रैकिंग और आधुनिक बनाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया। डाक विभाग ने सभी सरकारी विभागों, अदालतों, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों को 1 सितंबर से पहले अपनी सेवाओं को स्पीड पोस्ट पर ट्रांस्फर करने का निर्देश दिया है।
इस सेवा के बंद होने से आम आदमी पर भी असर होगा। डाक विभाग के इस विलय के बाद डाक सेवाएं महंगी हो जाएंगी, जिससे आम नागरिक और खासकर किसानों, छोटे व्यापारियों और ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए डाक सेवाओं की लागत बढ़ जाएगी। वे अभी तक सस्ती डाक सेवाओं पर निर्भर हैं। स्पीड पोस्ट सेवा 50 ग्राम तक के पार्सल के लिए 41 रुपए से शुरू होती है। जबकि, रजिस्टर्ड डाक की कीमत 24.96 रुपए और फिर हर एक्स्ट्रा 20 ग्राम के पार्सल के लिए 5 रुपए है। इस प्रकार, यह स्पीड पोस्ट से 20% से 25% सस्ती है।
ऐसा क्यों कर रहा विभाग
डाक विभाग के अनुसार, रजिस्टर्ड डाक की मांग लगातार कम हो रही है। डिजिटल सेवाओं, ईमेल और निजी कूरियर कंपनियों के बढ़ते इस्तेमाल के कारण लोग अब पारंपरिक डाक सेवाओं का कम इस्तेमाल कर रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2011-12 में पंजीकृत डाक सेवा के माध्यम से भेजे गए पार्सल की संख्या 24.44 करोड़ थी, जो 2019-20 में घटकर 18.46 करोड़ रह गई। इस गिरावट को देखते हुए, डाक विभाग ने रजिस्टर्ड पोस्ट को स्पीड पोस्ट में विलय करने का फैसला किया है।
“I’m still right here and always will be!” 📮
India Post is evolving with the times, but some things will remain the same- always. We have carried love, news, and stories for generations… And guess what? Our red letterboxes are here to stay.
They are symbols of connection,… pic.twitter.com/o1Umrlo07V
— India Post (@IndiaPostOffice) August 7, 2025
स्पीड पोस्ट के जरिए कई सुविधाएं
हालांकि 1 सितंबर, 2025 से रजिस्टर्ड डाक बंद हो जाएगी, फिर भी स्पीड पोस्ट के जरिए कई सुविधाएं मिलती रहेंगी, जिनमें ट्रैकिंग सुविधाएं, फास्ट डिलीवरी और डिलीवरी रिजिप्ट शामिल हैं। भारतीय डाक विभाग का यह फैसला देश की पोस्टल सर्विस स्ट्रक्चर में एक बड़ा बदलाव है। एक ओर जहां स्पीड पोस्ट सेवा तेज और आधुनिक होगी, वहीं दूसरी ओर बढ़ती लागत के कारण आम लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
ऑप्शन कैश ऑन डिलीवरी का भी रहेगा
इसके साथ ही डाक विभाग ने जानकारी दी है कि स्पीड पोस्ट सेवा में कई अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी। इसमें ऑनलाइन ट्रैकिंग, रीयल-टाइम डिलीवरी अपडेट, ओटीपी-आधारित डिलीवरी, कैश ऑन डिलीवरी, नियमित उपयोगकर्ताओं के लिए क्रेडिट सुविधा, बड़े पोस्टल ऑर्डर पर छूट और कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए नेशनल अकाउंट सुविधा शामिल होगी।
रेड लेटर बॉक्स कहीं नहीं जा रहा है
भारतीय डाक विभाग के एलान के सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है। ऐसे में इस सुविधा के हटने के बाद क्या अब लाल लेटर बॉक्स का सफर भी खत्म हो जाएगा? लोगों के इस सवाल का जवाब भारतीय डाक विभाग ने खुद सोशल मीडिया पर दिया है।
भारतीय डाक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए जवाब देते हुए कहा ‘मैं अब भी यहां हूं और हमेशा रहूंगा! भारतीय डाक समय के साथ विकसित हो रहा है, लेकिन कुछ चीजें हमेशा वैसी ही रहेंगी. हमने पीढ़ियों से प्यार, ख़बरें और कहानियां पहुंचाई हैं … और जानते हैं क्या? हमारे लाल लेटर बॉक्स कहीं नहीं जा रहे. ये जुड़ाव, यादों और उन खास पलों का प्रतीक हैं. कल भी, आज भी और हमेशा भी। अपने हाथों से लिखित पत्र भेजते रहिए, हम आपके लिए मौजूद हैं।’





