
परवेज़ भाई (कंजे भाई टेंट हाउस) का इंतकाल
भोपाल: निहायती अफसोस के साथ ये इत्तेला दी जाती है कि परवेज़ भाई (कंजे भाई टेंट हाउस) का आज सुबह इंतकाल हो गया है। दोपहर 2 :30 बजे कोहे फ़िज़ा वाले घर से उठाया जायेगा।
जनाजे की नमाज़ दिन में 3 बजे ताज उल मस्जिद कंपाउंड में अदा की जाएगी। अशोका होटल के पीछे वाले क़ब्रिस्तान में दफ़न किया जायेगा।





